23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज का निर्माण दिसंबर से

उम्मीद. पूर्णिया के बाद सहरसा एयरपोर्ट से जहाज भरेंगे उड़ान केंद्रीय उच्च राज्य सड़क निर्माण मंत्री नीतीन गड़करी के आश्वासन के बाद वर्ष 2016 के अंतिम माह के किसी सप्ताह व वर्ष 2017 के प्रथम माह के किसी सप्ताह में ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वर्ष 2018 सहरसा की जनता को सुपुर्द कर […]

उम्मीद. पूर्णिया के बाद सहरसा एयरपोर्ट से जहाज भरेंगे उड़ान

केंद्रीय उच्च राज्य सड़क निर्माण मंत्री नीतीन गड़करी के आश्वासन के बाद वर्ष 2016 के अंतिम माह के किसी सप्ताह व वर्ष 2017 के प्रथम माह के किसी सप्ताह में ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वर्ष 2018 सहरसा की जनता को सुपुर्द कर दिया जायेगा.
सहरसा : भारत के लोकतंत्र में सभी स्वतंत्र हैं, कोई कहीं से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर सकता है. लेकिन जनता तय करती है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. इसी बहाने कोसी का विकास हो.
कई दशकों के बाद भी जलजमाव से निजात के लिए सहरसा का मास्टर प्लान नहीं बनाया गया. शनिवार को स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते कहा कि गोपालगंज व छपरा, जब घर में जब जगह नहीं मिली तो कहीं तो जगह खोजेंगे. घर में जगह कैसे मिलेगी पूरा छपरा में दंगा हो गया और वह देखने तक नहीं गये. जिसके मां, पापा सीएम थे व चाचा सीएम हैं और बड़े चाचा इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किये. बावजूद एक किमी रेल लाइन नहीं बिछायी गयी. राज्य सरकार को विकास से कोई मतलब नहीं है. बोटनी प्लांट, सोलर प्लांट, सहरसा व मधेपुरा में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिलने के बाद जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण वापस हो गया.
परिवार को स्थापित करने की थी मंशा
सांसद ने मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो को आड़े हाथ लेते कहा कि शराबबंदी की कोई मंशा नहीं है. शराबबंदी के नाम पर राजनीति की जा रही है. दोनों गेम प्लानर हैं. लालू यादव ने बेटा व परिवार को स्थापित करने के लिए शहाबुद्वीन का सहारा लिया.
मृतक के परिजनों को दिया 50 हजार : स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कहरा प्रखंड के बरियाही बस्ती निवासी चंदेश्वरी यादव और ममता देवी के पुत्र 25 वर्षीय रंजीत यादव के पिछले 11 अक्टूबर को उसके ससुराल मे हत्या कर देने की जानकारी मिलने पर उनके घर पहुंच परिवारजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ले अभी तक किसी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस प्रशासन पर आक्रोश जताते जल्द उचित न्याय दिलाने की बात कही.
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य धीरेंद्र यादव, जाप नेता मोहम्मद नूर आलम, हरिहर गुप्ता, शैलेंद्र शेखर, इंदल, शशि यादव आिद मौजूद थे.
2018 में लोग चलेंगे ओवरब्रिज पर
बिहार सरकार के नहीं चाहने के बावजूद केंद्र सरकार बंगाली बाजार में ओवरब्रिज का निर्माण करेगी. यह बातें प्रेसवार्ता को संबोधित करते सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्माण में असमर्थता जताते निर्माण नहीं करने का पत्र केंद्र सरकार को भेज दिया. लेकिन केंद्रीय उच्च राज्य सड़क निर्माण मंत्री नीतिन गड़करी ने निर्माण कार्य का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के अंतिम माह के किसी सप्ताह व वर्ष 2017 के प्रथम माह के किसी सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वर्ष 2018 में ओवरब्रिज सहरसा को सुपुर्द कर दिया जायेगा. कुरसेला से बिहारीगंज सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. 2019 में लोगों के सुपुर्द कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें