प्रशांत सिनेमा की मालकिन सुधा ने अपने भैंसुर पर जान मारने का लगाया आरोप
Advertisement
प्रशांत सिनेमा को हड़पने की साजिश, झूठा आरोप
प्रशांत सिनेमा की मालकिन सुधा ने अपने भैंसुर पर जान मारने का लगाया आरोप सहरसा : शहर के एक बड़े परिवार के बीच संपत्ति के मामले को लेकर चला आ रहा विवाद अब ना चाहते हुए भी खुल कर सड़क पर आ चुका है. मालूम हो कि मंगलवार को स्थानीय मिशन कंपाउंड निवासी स्वर्गीय टी […]
सहरसा : शहर के एक बड़े परिवार के बीच संपत्ति के मामले को लेकर चला आ रहा विवाद अब ना चाहते हुए भी खुल कर सड़क पर आ चुका है. मालूम हो कि मंगलवार को स्थानीय मिशन कंपाउंड निवासी स्वर्गीय टी पी सिंह की धर्म पत्नी मनोरमा सिंह ने अपने ही छोटे पुत्रवधु स्वर्गीय अशोक सिंह की धर्मपत्नी यानी अपनी छोटी बहु सुधा सिंह पर स्थानीय थाने में गलत तरीके से प्रशांत सिनेमा को हड़पने व आवास से निकाले जाने को लेकर आरोप लगाते बहू सहित कई अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया था.
इस तरह के आरोप के बाद प्रशांत सिनेमा की मालकिन सुधा सिंह भी अब खुलकर सामने आते हुए अपने भैंसुर प्रशांत कुमार सिंह और उसके पुत्र सिद्धार्थ कुमार सिंह पर कई संगीन आरोप लगाया है. कहा कि उनके स्वर्गवासी पति अशोक कुमार सिंह के निधन के बाद से ही इन लोगों द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने का काम जारी है. परिवार की प्रतिष्ठा के कारण वे घर की बात को सड़क पर नहीं लाना चाहती थी.
कहा कि जब झूठा आरोप लगा कर मुझे व मेरी सास को मोहरा बनाया गया तब मजबूरन उन्हें भी झूठ का सामना करने के लिए बाहर आना पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई संतान नहीं होने के कारण उनके भैंसुर व परिवार के लोग किसी भी तरह उनकी संपत्ति को गलत तरीके से दखल करने की नीयत अभी तक पाल रखे हैं. भैसुर सहित परिवार के लोगों पर अपनी हत्या करवाने की साजिश का आरोप लगाते हुए अपने हिस्से की जमीन जायदाद को हड़पने का सीधा आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि अपनी जान की सुरक्षा व पति के हिस्से की संपत्ति की रक्षा के लिए उपने ऊपर हो रहे प्रताड़ना से बचाव के लिए बिहरा थाना में भी मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा सदर एसडीओ व न्यायालय में मी मामला दर्ज है. बताया कि इन्हीं मामले में फंसने के बाद भैंसुर व उसके पुत्र सहित हीरा सिंह को बचाने के लिए उनकी सास मनोरमा सिंह से थाना में झूठा मामला दर्ज कराया है. अपने उपर लगे आरोप को वे अब न्यायालय में खुली चुनौती देकर न्याय की गुहार लगायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement