23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा माफिया पर हो कार्रवाई

तलाक विवाद को सांसद पप्पू ने बताया भाजपा का चुनावी स्टंट लालू व नीतीश पर किये तीखे वार तीन घंटे तक सभा को किया संबोधित सिमरी : भाजपा से बड़ा दुश्मन आज के समय में मुसलमानों के लिए लालू और नीतीश हैं. बीजेपी से दलित और मुसलमान लड़ सकता है पर इनसे नहीं लड़ सकता. […]

तलाक विवाद को सांसद पप्पू ने बताया भाजपा का चुनावी स्टंट

लालू व नीतीश पर किये तीखे वार
तीन घंटे तक सभा को किया संबोधित
सिमरी : भाजपा से बड़ा दुश्मन आज के समय में मुसलमानों के लिए लालू और नीतीश हैं. बीजेपी से दलित और मुसलमान लड़ सकता है पर इनसे नहीं लड़ सकता. यह बातें जन अधिकार पार्टी के मुखिया व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर स्थित अनुमंडल परिसर मैदान में जन समस्या और मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि दस साल तक खूब शराब बिकवाई और वोट की खातिर कहते हैं कि मेरी चमड़ी उधेड़ लो. जब भी चुनाव आता है अखलाक, गाय, मंडल, बैकवर्ड-फॉरवर्ड जिंदा हो जाता है,
लेकिन चुनाव समाप्ति के बाद सब गौण. भाजपा पर सवालिया लहजे में सांसद ने कहा कि तलाक वाला मुद्दा आजकल सुर्खियों में है. क्या इस पर कानून बनेगा या सवाल छेड़ कर सिर्फ भाजपा वोट चाहती है.
एक बार मौका दीजिये…
सांसद ने कहा कि आप जनता जनार्दन एक बार जाति और धर्म की दीवारों को तोड़ कर एक बार मुझे मौका दें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मिले पांच सालों में आपकी तकदीर बदल दूंगा. सांसद ने कहा कि मैं सबसे पहले एजुकेशन माफिया और स्वास्थ्य माफिया को जड़ से समाप्त कर दूंगा और ये जांच घर, जो जांच के नाम पर गरीबों को लूटते हैं, उनको रुकवाऊंगा. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षा को कम्पल्सरी करते हुए सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी.
सांसद का स्वागत करते कार्यकर्ता .
सभा में मौजूद लोग.
बदलनी होगी वोट के बदले नोट की राजनीति
जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने कहा कि मुखिया से लेकर एमपी और एमएलए के चुनाव के वक्त कुछ लेकर वोट देने की परंपरा बन गयी. चुनाव का समय आते ही लैपटॉप, जेवर, टीवी, रेडियो बंटने लगता है. सांसद ने सवालिया लहजे मे कहा कि कब तक रेडियो लीजियेगा और बेचकर वोट दीजियेगा. सभा का संचालन जाप प्रदेश सचिव शशिभूषण यादव और अध्यक्षता जाप जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम ने की. इस मौके पर जाप प्रवक्ता शैलेंद्र शेखर,
मनोज यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिहर गुप्ता, प्रदेश सचिव शशिभूषण यादव, महबूब आलम जीबू, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, नन्हें सिंह, भारती झा, रश्मि गांधी, रंजन यादव, समीर पाठक, अंचल भगत, उमेश भगत, राहुल भगत, हरिहर गुप्ता, नूर आलम, मो एनुअल हक, जाप नप अध्यक्ष विशाल कुमार, अंगद यादव, अभिमन्यु यादव, संजय यादव, मनोवर आलम, विपिन यादव, महेश्वर यादव, विन्देश्वरी शर्मा, डोमी शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, अमर, रतन यादव सहित अन्य मौजूद थे. इस मौके पर दर्जनों लोगों ने जाप की सदस्यता ग्रहण की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें