10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया मरीज बढ़े

गरमी, बारिश फिर सुबह हल्की ठंड के मौसम ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी है. बदलती परिस्थियों में अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है. सहरसा : लगातार मुसलाधार बारिश के बाद सूरज की तपिश ने मौसम में गरमाहट लाने के […]

गरमी, बारिश फिर सुबह हल्की ठंड के मौसम ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी है. बदलती परिस्थियों में अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है.
सहरसा : लगातार मुसलाधार बारिश के बाद सूरज की तपिश ने मौसम में गरमाहट लाने के साथ-साथ लोगों को बीमार बनाना भी शुरू कर दिया है. पहले बारिश का पानी और अब तेज धूप से बीमार हो लोग अस्पताल व निजी क्लिनिक में में भी भीड़ बढ़ाने लगे हैं. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष सहित आइसोलेसन वार्ड में लगभग प्रतिदिन एक दर्जन के करीब मरीज भरती हो रहे हैं. सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि रोजाना दस से पंद्रह नये मरीज भरती हो रहे हैं. कर्मियों ने कहा कि जलजमाव के बाद डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इमरजेंसी से लेकर आइसोलेसन वार्ड तक डायरिया मरीज देखने को मिलता है.
सीएस मरीजों की बढ़ने की बाबत विभाग द्वारा किसी भी समस्या से निबटने का दावा कर रहे हैं. सीएस के निर्देश पर आइसोलेसन वार्ड में बेड तो बढ़ा दिया गया, लेकिन व्यवस्था पुरानी ही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड की कुव्यवस्था के कारण ही मरीज व उसके परिजन वार्ड जाना नहीं चाहते हैं. लोगों ने बताया कि दिन में तो किसी तरह लोग समय काट लेते हैं, लेकिन रात में स्लाइन तक बदलने के लिए कर्मियों के पास इमरजेंसी में गिड़गिड़ाना पड़ता है. कोई कर्मी वार्ड जाना नहीं चाहता है. वहीं वार्ड में दिन में भी अंधेरा रहता है
लगाया गया है 12 बेड
डायरिया मरीज की संख्या में लगातार वृद्वि होने के बाद आइसोलेसन वार्ड में चार अतिरिक्त बेड लगाया गया है. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी परेशानी से निबटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में वार्ड में आठ बेड लगा था.
जिसे बढ़ाकर बारह कर दिया गया है. वहीं सभी तरह की दवाई उपलब्ध है. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों को किसी भी सूरत में बाहर से कोई भी दवाई नहीं मंगाने का सख्त निर्देश दिया. यदि कोई कर्मी बाहर से दवाई मंगाते पकड़े जायेंगे या कोई शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. पूछने पर लोगों ने बताया कि वार्ड में कई परेशानी है. जल्दी कर्मी तक नहीं मिलते हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते कहा कि सुबह से लेकर आठ बजे रात्रि तक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आठ बजे रात के बाद सुबह तक मरीजों के देखभाल की जिम्मेवारी इमरजेंसी में तैनात कर्मियों को दी गयी है.
खानपान का रखें ध्यान
गरमी के मौसम में अनियमित खानपान भी डायरिया होने की बड़ी वजह है. मालूम हो कि शादी विवाह के मौके पर सब्जी सहित अत्यधिक मछली के सेवन से भी मानव शरीर में डायरिया का संक्रमण होता है. मछली का प्रयोग करने से पूर्व लोगों को खास ऐहतियात बरतने की जरूरत है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विनय कुमार सिंह बताते हैं कि मछली के अगले हिस्से में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता है.
कैसे करें बचाव
इन दिनों जिले में महामारी का रूप ले चुकी डायरिया से बचाव के लिए सदर अस्पताल सहित अन्य पीएचसी में स्लाइन व संबंधित अन्य दवाई उपलब्ध है. जबकि डायरिया के गंभीर मरीजों के बचाव के लिए अत्याधुनिक डायलीसिस उपकरण की आवश्यकता है. चिकित्सक बताते हैं कि लोगों को गरमी पानी के साथ अत्यधिक ओआरएस का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा बासी व खुले में रखे खाद्य पदार्थों के अलावा कटे हुए फल सहित मसालेदार भोजन से परहेज करें.
लगातार ब्लीचिंग छिड़काव
जिला स्वास्थ्य समिति की मदद से चूना व ब्लीचिंग की छिड़काव लगातार जारी है. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने चूना व ब्लीचिंग को मिलाकर छिड़काव जारी है. जल जमाव वाले क्षेत्र और जहां से जल निकासी हो चुकी है, उस क्षेत्र पर फोकस किया जा रहा है. कोई मोहल्ला या बाजार छुटना नहीं चाहिए का सख्त निर्देश कर्मी को दिया गया है. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. छिड़काव को सफल बनाने में डीआइओ डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम आसीत रंजन, डीएएम मंतोष कमल, एमएनई कंचन कुमारी, गणेश प्रसाद, माधव कुमार, नंद कुमार, चंदन कुमार, स्टेनो अशोक कुमार, मनीष झा, राहुल कुमार सहित अन्य लगे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें