31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं

बुधवार सुबह तीन बजे सहरसा पहुंची 18698 कोसी एक्सप्रेस बुधवार सुबह 10:20 पर कोसी एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से पटना रवाना सहरसा : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड की प्रमुख ट्रेनों में से एक कोसी एक्सप्रेस मंगलवार को पटना के निकट दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसके कारण ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर […]

बुधवार सुबह तीन बजे सहरसा पहुंची 18698 कोसी एक्सप्रेस

बुधवार सुबह 10:20 पर कोसी एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से पटना रवाना
सहरसा : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड की प्रमुख ट्रेनों में से एक कोसी एक्सप्रेस मंगलवार को पटना के निकट दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसके कारण ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गयी. हालांकि, घटना मे यात्रियों को कोई नुकसान ना होने की खबर है. वहीं ट्रेन के दुर्घटना का शिकार होने की वजह से ट्रेन घंटों लेट सहरसा पहुंची. जानकरी मुताबिक मंगलवार शाम 18698 पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस नियत समय से छह मिनट के देरी से शाम पांच बजकर छह मिनट पर पटना से खुली. खुलने के थोड़ी ही देर बाद राजेन्द्र नगर से पहले ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई और ट्रेन के दो बोगी ट्रैक से उतर गये.
जिसके बाद ट्रेन मे बैठे यात्रियों मे अफरातफरी मच गयी. यात्रियों ने बताया कि घटना के वक्त काफी जोर की आवाज आई जिससे सभी घबरा गये. हालांकि इस घटना मे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. तत्पश्चात रेलवे द्वारा राहत कार्य शुरू किया गया जिसके बाद लगभग तीन घंटे बाद रात लगभग सात बजकर 55 मिनट पर ट्रेन गन्तव्य को रवाना हुई और बुधवार तड़के सुबह साढ़े चार घंटे विलम्ब से तीन बजे सहरसा पहुंची और पांच घंटा 45 मिनट की देरी से सुबह सात बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंची.
केनगर के पास ट्रैक में गड़बड़ी से कोसी लेट
बुधवार सुबह सहरसा-पूर्णिया रेलखण्ड के सरसी और पूर्णिया स्टेशन के बीच कृत्यानंद नगर स्टेशन के पास ट्रैक मे आई गड़बड़ी की वजह से 18698 के पूर्णिया पहुंचने के लगभग तीन घंटे बाद 18697 पूर्णिया कोर्ट-पटना कोसी एक्सप्रेस पूर्णिया से से नियत समय से आठ घंटे पांच मिनट लेट सुबह दस बजकर बीस मिनट पर पटना के लिए रवाना हुई
और दोपहर एक बजकर पच्चीस मिनट पर सहरसा पहुंची और दोपहर दो बजे सहरसा गन्तव्य के लिए रवाना हुई.वही देर शाम घंटों विलम्ब से पटना पहुंची. इधर, बुधवार को 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी पच्चीस मिनट विलम्ब से सुबह सात बजकर पच्चीस मिनट पर सहरसा से रवाना हुई और चालीस मिनट की देरी से सुबह 11 : 40 पर पटना पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें