सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के समीप एक फाइनेंस कर्मी के बाइक की डिक्की को तोड़ एक लाख से अधिक रुपया उड़ा लेने का एक मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि टाटा मोटर्स से जुड़े किसी व्यक्ति के बाइक की डिक्की तोड़ घटना को अंजाम दिया गया है. कहरा कुटी स्थित पेट्रोल पंप आलोक एचपी पर रुका था.
इसी दौरान पीछा कर रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लोगों ने बताया कि जहां मौका देख अपराधियों ने डिक्की तोड़ पैसा से भरा बैग उड़ा लिया. हो-हल्ला होने पर लोग दौड़ कर शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा है. ज्ञात हो कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों के करतूत कैद होने की जानकारी पुलिस को भी दी गयी है. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सदल बल घटना स्थल पहुंच मामले की तहकीकात की.