भभुआ कैमुर के कोदरा थाने में पदस्थापित बिहार पुलिस के जवान की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. बुधवार की सुबह जवान का शव बसनही थाना क्षेत्र के सरौनी पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों के विलाप से लोगों की आंख नम थी.
Advertisement
मातम. सड़क दुर्घटना में मृत जवान का शव पहुंचा सरौनी
भभुआ कैमुर के कोदरा थाने में पदस्थापित बिहार पुलिस के जवान की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. बुधवार की सुबह जवान का शव बसनही थाना क्षेत्र के सरौनी पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों के विलाप से लोगों की आंख नम थी. सोनवर्षाराज : भभुआ कैमुर के कोदरा थाने में […]
सोनवर्षाराज : भभुआ कैमुर के कोदरा थाने में पदस्थापित बसनही थाना क्षेत्र के सरौनी गांव निवासी वकील यादव के 26 वर्षीय पुत्र ललित कुमार की मौत बीते मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. बुधवार की सुबह उक्त जवान का शव सरौनी पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों के विलाप से लोगों की आंख नम हो जाती थी.
मालूम हो कि सरौनी गांव निवासी वकील यादव का अविवाहित पुत्र ललित यादव कोदरा थाने में बिहार पुलिस के जवान के रूप में पदस्थापित था. मंगलवार को गश्ती से वापस आने के क्रम में थाने से कुछ ही दूरी पर सड़क पार करते समय एक पीकप वैन की चपेट में आ गया. जिससे जवान की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
गश्ती से लौट रहे जवान को वाहन ने रौंदा था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement