10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फनगो हॉल्ट के समीप बढ़ा दबाव

खतरा . नेपाल से छोड़ा जा रहा पानी, कोसी के जल स्तर में लगातार वृद्धि फनगो के समीप सहरसा-मानसी रेलखंड पर कोसी के जल स्तर में वृद्धि के कारण फिर से दबाव बढ़ रहा है. ऐसा ही रहा तो एक से दो दिन में फिर से ट्रेनों का परिचालन ठप होने की आशंका है. सिमरी […]

खतरा . नेपाल से छोड़ा जा रहा पानी, कोसी के जल स्तर में लगातार वृद्धि

फनगो के समीप सहरसा-मानसी रेलखंड पर कोसी के जल स्तर में वृद्धि के कारण फिर से दबाव बढ़ रहा है. ऐसा ही रहा तो एक से दो दिन में फिर से ट्रेनों का परिचालन ठप होने की आशंका है.
सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के निकट जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद से कोसी बराज द्वारा हर रोज बड़े मात्रा मे किये जा डिस्चार्ज की वजह से रेलखंड के फनगो हॉल्ट के निकट ट्रैक और पानी की दूरी ना के बराबर बची है. और इस वजह से रेलखंड पर एक बार फिर से ट्रेन सेवा बाधित होने का खतरा मंडराने लगा है.
जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह से कोसी बराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी का प्रकोप फनगो हॉल्ट के निकट स्थित कटाव स्थल पर दिखना शुरू हो गया है. जिससे यह उम्मीद लगायी जा रही है कि बढ़ते डिस्चार्ज के साथ ही अगले एक-दो दिनों मे ट्रैक और पानी की दूरी ना के बराबर रह जायेगी. मंगलवार को भी कोसी से लगभग 2.90 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज किया गया है. जिसके बाद फनगो पर और जबर्दस्त दबाव पड़ना तय है.
इसके साथ ही स्पर संख्या पांच पर कोसी का कटाव कहर बरपाने लगा है. जिस वजह से स्पर की मिट्टी पानी में विलीन हो रही है. वहीं पानी के बढ़ने के साथ ही कटाव स्थल पर स्लीपर गिराने के कार्य में जबरदस्त तेजी आ गयी है. जिस वजह से पिछले पांच दिनों से हर रोज ब्लॉक लिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह दस से ग्यारह बजे तक, रविवार को सोलह पचास से अठारह बीस तक, सोमवार को सोलह पैंतीस से सत्तरह पचास तक ब्लॉक लिया गया.
वहीं मंगलवार को दो बार ब्लॉक लिया गया. पहला ब्लॉक सुबह लगभग दस बजकर 45 मिनट से ग्यारह बजकर 45 मिनट तक और दूसरा शाम पन्द्रह बजकर पचास मिनट से सोलह बजकर पचास मिनट तक रहा. इस दौरान लगभग तीन सौ स्लीपर अनलोडिंग हुआ. इधर, फनगो हॉल्ट के निकट स्थित रेल पुल संख्या 47 पर बीते एक सप्ताह से जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. जानकारी के अनुसार इस पुल का जलस्तर बीते मंगलवार को 36.90 था,
जो इस मंगलवार 37 पर पहुंच गया. जो रेलखंड पर ब्रेक लगने के वक्त की स्थिति से भी ज्यादा है. यहां यह बता दें कि जलस्तर की स्थिति देख यह अंदाजा लगाया जा रहा है
कि अगले एक दो दिनों में खतरे के निशान को पार कर जायेगी. बीते कई सालो से कटाव का दंश झेल रहे पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के निकट जारी कटाव स्थल पर वर्तमान में रेलवे का ना कोई कर्मचारी और ना अधिकारी उपलब्ध है. बताया जाता है की रक्षा बंधन से पूर्व ही सभी कर्मचारी व अधिकारी कोसी मैया को शांत देख फनगो से प्रस्थान कर गये. इसके साथ ही रेलवे द्वारा फनगो हॉल्ट
के निकट 14/2 से 14/7 किमी पर लगाया गया स्टॉप एन्ड वाच कॉशन भी हटा लिया गया. हालांकि फिर से रेलवे द्वारा आनन-फानन मे रात्रि में चार प्रहरी और दिन में एक प्रहरी लगाया गया है. जो कोसी के जलस्तर और बोल्डर पर चढ़ रहे पानी की स्थिति को भी देखेंगे. साथ ही पीडब्लूआई जेई कुमार गौरव भी जलस्तर पर नजर बनाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें