36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े लाखों की लूट

एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था कर्मी चर्चा है कि 20 लाख रुपये से अधिक की रकम लूट गया अपराधी सहरसा : शहर के मारूफगंज मोड़ के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहे महावीर चौक के नामचीन प्रतिष्ठान बंका ब्रदर्स के […]

एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था कर्मी

चर्चा है कि 20 लाख रुपये से अधिक की रकम लूट गया अपराधी
सहरसा : शहर के मारूफगंज मोड़ के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहे महावीर चौक के नामचीन प्रतिष्ठान बंका ब्रदर्स के स्टाफ से लाखों की रकम लूट ली. घटना स्थल स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में लूट की पूरी वारदात कैद हो गयी. इसमें मदद की गुहार लगाता बंका ब्रदर्स के कर्मी की आवाज सुन आसपास के लोग भी अपराधी का पीछा करते दिख रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद अपराधियों के भय से व्यवसायी ने पहले कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे सांसद पप्पू यादव के आश्वासन के बाद व्यवसायी ने थाना में महज ढ़ाई लाख रुपये लूट लिये जाने की जानकारी दी,
जबकि अधिकांश लोगों के अनुमान के अनुसार 20 लाख रुपये थे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन व्यवसायी मोटी रकम होने के कारण खुलासा से इनकार करते रहा. व्यवसायी ने दुकान में तीन दिनों से बेची गयी रकम बैंक में जमा करने के लिए भेजा था. शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहने के कारण शुक्रवार से ही उक्त प्रतिष्ठान द्वारा बैंकिंग नहीं किये जाने की बात सामने आ रही है. बंका ब्रदर्स के पास हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड जैसे बड़ी कंपनी के उत्पाद के लिए जिले भर के थोक व्यवसायी पहुंचते हैं. कुछ वर्ष पूर्व भी बंका ब्रदर्स में लाखों की लूट हथियार के बल पर कर अपराधी चंपत हो गये थे.
तीसरी आंख की पकड़ में लुटेरा :
लूट की वारदात घटित होते ही शहर में आग की तरह बात फैल गयी. इसके बाद घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि जब अपराधी रुपये से भरा बैग लूट कर भाग रहा था तो पीड़ित कर्मी ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद कई लोगों ने पुरानी जेल तक अपराधी का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी बटराहा मोहल्ले की तरफ भाग गया. मीडिया कर्मियों की पहल पर घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में मामले की पुष्टि भी हो गयी.
किस भय से चुप हैं व्यवसायी :
इतनी बड़ी लूट की वारदात के बाद भी व्यवसायी की चुप्पी लोगों की समझ से परे है.
दिनदहाड़े लाखों की…
बाजार में जितनी मुंह उतनी बातें सामने आ रही है. कोई ब्लैक मनी तो कोई अपराधी का भय बता रहा है. लोगों का कहना है कि व्यवसायी द्वारा रकम के खुलासा करने से सेल टैक्स सहित अन्य विभाग भी सक्रिय हो सकते हैं. या फिर व्यवसायी को पुलिस प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं है.
और भी साक्ष्य मिल सकते हैं :
लूट की वारदात को दिन के दस बज कर 28 मिनट पर मारुफगंज मोड़ के समीप अंजाम दिया गया है. इसके पूर्व महावीर चौक स्थित दुकान से उक्त स्टाफ के निकलते वक्त व दुकान के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों की पहचान महावीर चौक पर दुकानों के बाहर लगाये गये सीसीटीवी से भी चेहरे का मिलान संभव हो सकता है.
लाल जूता व फ्रेंच कट दाढ़ी :
लाल रंग की नयी बाइक पर भाग रहा अपराधी भी लाल रंग का जूता पहना हुआ है. पीछे बैठे अपराधी की दाढ़ी फ्रेंच कट बनी है. इसके अलावा गाड़ी में नंबर भी नहीं है.
क्या कहते हैं व्यवसायी
व्यवसायी पवन बंका ने बताया कि कर्मी दुर्गानंद ठाकुर अन्य दिनों की तरह ही बैंक में रुपये जमा करने गया था. दुकान से महज पचास मीटर की दूरी पर ही बाइक पर पीछे से आ रहे अपराधी ने बैग जबरन छीन लिया, जिसके बाद उसके द्वारा हंगामा मचाया गया. हालांकि बाजार में 20 लाख रुपये लूट लिये जाने की चर्चा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें