सौरबाजार : 25 अगस्त को प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय से कंप्यूटर चोरी की घटना के 17 दिनों के अंदर पुलिस ने रंगेहाथ दो चोर समेत चोरी गये कंप्यूटर को बरामद करने में सफलता हासिल की है. सौरबाजार थाना क्षेत्र के बरसम गांव से सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने छापेमारी कर दो चोर बरसम गांव के बसंत कुमार शर्मा व धर्मसेना गांव के सुंदर देव शर्मा को कंप्यूटर सेट के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की. चोरी हुई घटना के बाद से दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता थानाध्यक्ष ने 17 दिनों के अंदर चोरी की सामान बरामदगी कर आमजनों को राहत दी है.
हालांकि चोरी की घटना में संलिप्त अन्य चोर की पुलिस को अभी भी तलाश है. छापेमारी दल में धनंजय कुमार यादव, प्रमोद कुमार, सिकंदर यादव, नवल किशोर व चालक राजेश महतो शामिल थे. बरामद किये गये सामानों की जानकारी मिलते ही रंजन टोप्पो, राजीव, दिनेश ने थाना पहुंच कर पहचान की. मालूम हो कि घटना को लेकर सीओ रमेश कुमार के आवेदन पर सौर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.