सहरसा : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में पहले लोगों को शराब पिलायी गयी और अब सजा देने की नौटंकी की जा रही है. गिरिराज सिंह ने बिहार में शराबबंदी को लेकर नये कानून को तुगलकीकरारदेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने की चाहत में नीतीश कुमार लगातार नये प्रयोग कर रहे हैं.
उक्त बातें बुधवार की देर शाम यहां पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही. उन्हाेंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर तुगलकी कानून बना शरीफ लोगों को जेल की सजा दिलायी जा रही है. राज्य सरकार शराबी को सजा दिलाने के बजाय उसके माता पिता को सजा देने का काम कर रही है.
रोजगार में बाधक बन रही बिहार सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं का विरोध करने का काम कर रही है. लघु व सूक्ष्म उद्योग के जरिये चरखा को सोलर सिस्टम से जोड़ देश के पांच करोड़ लोगों को रोजगार देने की रूपरेखा प्रधानमंत्री की अगुवाई में तैयार की जा चुकी है.
मोदी सरकार आरोपों से नहीं उम्मीदों से है घिरी : गिरिराज
सहरसा यूपीए की सरकार टू जी स्पेक्ट्रम व कोल ब्लॉक आवंटन के मामलों में आरोपों से घिरी हुई थी, जबकि मोदी जी की सरकार आम जनता की उम्मीद व आकांक्षाओं से घिरी हुई है. यह एक बड़ा फर्क पूर्व व वर्तमान की सरकार में है. भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. इसके लिए विपक्ष से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस वक्त भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी गयी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते गिरिराज ने कहा कि रानी की कोख से पैदा होने वाले को सिर्फ एक कलावती की गरीबी नजर आयी, लेकिन जब जनता
ने सेवा का मौका दिया, तो कलावती की गरीबी भी नहीं मिटा सके.