सहरसा : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में दूसरे धर्मों की बढ़ती जनसंख्या व उस पर लगाम लगाने की जमकर वकालत की. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश में लगभग 70 ऐसे जिले हैं जहां हिंदुओं की आबादी काफी कम है. जबकि आजादी के समय उन जगहों पर हिंदुओं की जनसंख्या काफी ज्यादा थी. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत के हिंदु हम दो हमारे दो के सिद्धांत को मान रहे हैं
तो दूसरी तरफ अन्य धर्माें के लोग आबादी को बढ़ावा दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धार्मिक आबादी के आधार पर ही पाकिस्तान अस्तित्व में आया था. इसी प्रकार सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी कम होती गयी तो धर्म की रक्षा संभव नहीं हो सकेगी. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा व देश को बचाने के लिए एकसमान जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है. ताकि जनसंख्या असंतुलन को भारत में संतुलित किया जा सके.