14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणमुक्त होगी जिप की जमीन

जिप की पहली बैठक. प्राथमिकता के आधार पर सड़क व नाले का करायें निर्माण जिप सदस्यों की बैठक में पूर्व के बैठक की समीक्षा हुई. योजनाअों को शीघ्र पूरा करने पर विचार किया गया. वहीं डडीसी न कहा कि जिन गरीबों का बीपीएल कार्ड नहीं बना है, वह अपनी शिकायत सदर एसडीओ कार्यालय में बने […]

जिप की पहली बैठक. प्राथमिकता के आधार पर सड़क व नाले का करायें निर्माण

जिप सदस्यों की बैठक में पूर्व के बैठक की समीक्षा हुई. योजनाअों को शीघ्र पूरा करने पर विचार किया गया. वहीं डडीसी न कहा कि जिन गरीबों का बीपीएल कार्ड नहीं बना है, वह अपनी शिकायत सदर एसडीओ कार्यालय में बने शिकायत केन्द्र में आपत्ति दर्ज कराये. जांच के बाद उन्हें बीपीएल कार्ड मिलेगा.
सहरसा : नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की बैठक जिला परिषद सभागार में मंगलवार को जिप अध्यक्ष अड़हूल देवी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में पूर्व में सदस्यों द्वारा लिये गये निर्णय की समीक्षा के साथ जिप मार्केट कम्पलैक्स निर्माण प्रगति, जिला परिषद भूखंड पर अतिक्रमण पर विचार व बनगांव निरीक्षण भवन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में जिप की पूर्व में 25 फरवरी को हुई बैठक के प्रस्ताव की कॉपी की मांग सदस्यों ने रखी.
वहीं उपविकास आयुक्त दरोगा प्रसाद यादव ने सदस्यों से कहा कि योजनाओं की पूर्व में स्वीकृति दी गयी है. जो कुछ बची योजनाएं हैं, उन्हें वे अपने स्तर से सदन में उपलब्ध करायेंगे. जिससे बची योजनाओं को भी समहित किया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर जिप सदस्य सहयोग करें तो स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्त कराया जा सके व शौचालय निर्माण कराया जा सके. उन्होंने कहा कि पक्की सड़क व नाली निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर लें.
वहीं एमएलसी नूतन सिंह, प्रतिनिधि श्री आनंद ने बीपीएल कार्ड से गरीबों को वंचित रखने, जिप की बैठक दो दिन रखने, बीपीएल धारियों का जांच कर बिजली बिल रद्द करने की मांग रखी. जबाव देते डीडीसी श्री यादव ने कहा कि जिन गरीबों का बीपीएल कार्ड नहीं बना है, वह अपनी शिकायत सदर एसडीओ कार्यालय में बने शिकायत केन्द्र में आपत्ति दर्ज कराये. जांच के बाद उन्हें बीपीएल कार्ड मिलेगा.
बैठक में उपाध्यक्ष छत्री यादव, विधायक अरूण कुमार, सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह, मो जफर आलम, एमएलसी प्रतिनिधि प्रवीण आनंद, धीरेन्द्र यादव, लता कुमार, ललिता रंजन, प्रियंका आनंद, रोजी खान, लीला देवी, नजमी निशा, कुमारी नेहा, बीडीओ विभेष कुमार, कर्पूरी ठाकुर, नूतन कुमारी, चंदा कुमारी, लालबाबू पासवान, डीइओ अब्दुल खालिक, डीपीओ सर्व शिक्षा दिनेशचन्द्र देव, सभी प्रखंड प्रमुख, सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, मो गणी सहित अन्य अधिकारी व सदस्य शामिल थे.
शौचालय निर्माण में लायें तेजी
सात साल के लिए आवंटित होगा निरीक्षण भवन
बनगांव निरीक्षण भवन की चर्चा में कहा गया कि पूर्व में यह निरीक्षण भवन तीन वर्षो के लिए आवंटित किया जाता रहा है. लेकिन इसे सात वर्ष करने की बात कही जा रही है. जिप मार्केट कम्पलेक्स निर्माण में तेजी लेने तथा जिला परिषद की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय लिया गया. योजनाओं से सबंधित मामले को जिप सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने जोरदार ढ़ंग से रखा तथा जिप सदस्यों को योजना आवंटन की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें