सहरसा : मंगलवार को स्थानीय पंचवटी स्थित पंचकोसी कार्यालय में रंगकर्मियों की एक बैठक आयोजित की गयी. संस्था के अध्यक्ष खुश्बू कुमारी की अध्यक्षता व सचिव अभय कुमार मनोज के संचालन में आयोजित बैठक में रंगमंच के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सांस्कृतिक गतिविधियों को मूर्त रूप देने के लिए आगामी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया. जिसमें महोत्सव आयोजन से लेकर संस्था द्वारा कई अन्य आयोजित गतिविधियों पर कार्य योजना तैयार करने पर विचार किया गया.
संस्था सचिव ने कहा कि अगले महीने वृहत बैठक आयोजित कर संस्था से जुड़े सभी लोगों को आमंत्रित किया जायेगा. कहा कि उक्त बैठक में महोत्सव आयोजन पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. बैठक में वरिष्ठ रंगकर्मी अमित कुमार जयजय, सुधांशु शेखर, विकास भारती, संतोष मिश्रा, श्वेता कुमारी, राजनंदनी, किरण आर्या, मिथुन गुप्ता, अमित अंशु, चंदन कुमार, राधेश्याम, मिथुन राम सहित अन्य मौजूद थे.