सहरसा : स्थानीय पूरब बाजार ढ़ाला के निकट मुख्यमार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का कार्य तो प्रारंभ किया. लेकिन यह कार्य लोगों के लिए बड़ा मुसीबत बन गया है. मालूम हो कि सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित ढ़ाले पर जल जमाव के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. जिनसे आये दिन दर्जनों घटनाएं हो रही है.
इन दुर्घटना से तंग आकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जिस पर प्रशासन ने मरम्मति का आश्वासन दे जाम समाप्त कराया. इन गड्ढों में नगर परिषद द्वारा जगह-जगह ईट टुकड़ा इस कदर गिरा दिया है कि सड़क से पैदल गुजरना भी काफी कठिन हो गया है. दो चक्के, चार चक्के वाहन सहित रिक्शा तक का निकलना कठिन हो गया है.