17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनाव फैलानेवाले को किया गया प्रखंड बदर

सोनवर्षा बाजार में सद‍भावना बिगाड़ने की कोशिश विफल कर दी गयी. यहां धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले वीडियो को मोबाइल के माध्यम से व्हाटस अप पर वायरल कर दिया गया था. बैठक कर उस व्यक्ति को प्रखंड बदर कर दिया गया. उस पर तीस हजार रुपये नकद जुर्माना भी लगाया गया. सोनवर्षा राज : नीय […]

सोनवर्षा बाजार में सद‍भावना बिगाड़ने की कोशिश विफल कर दी गयी. यहां धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले वीडियो को मोबाइल के माध्यम से व्हाटस अप पर वायरल कर दिया गया था. बैठक कर उस व्यक्ति को प्रखंड बदर कर दिया गया. उस पर तीस हजार रुपये नकद जुर्माना भी लगाया गया.
सोनवर्षा राज : नीय सोनवर्षा बाजार में सद‍भावना बिगाड़ने की कोशिश बुधवार को दोनों समुदाय की बैठक में विफल कर दिया गया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षा बाजार के हटिया रोड स्थित शमशेर एक्सरे के मालिक मो शमसेर ने बीते एक हफ्ते पूर्व धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला एक वीडियो मोबाइल के माध्यम से व्हाटस अप पर वायरल कर दिया. इस वजह से दोनों गुटों के बीच गहरा तनाव व्याप्त हो गया. स्थिति बिगड़ते देख बुधवार को दोनों पक्ष के लोगों की एक बैठक आयोजित की गयी. ऐसे कार्यो की निंदा करते हए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन कर गलत वीडियो पोस्ट करने वाले मो शमशेर के विरुद्ध कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया.
कमेटी ने मो शमशेर को तीस हजार रुपये नकद जुर्माना तथा तीन महीने के लिए सोनवर्षा से बाहर कर दिया. कमेटी ने जुर्माने की राशि को मंदिर एवं मस्जिद में बराबर हिस्से में बांट कर दान दे दिया. इस तरह सोनवर्षा में हाेने वाली एक बहुत बडी घटना को आपसी समझदारी से टाला जा सका. मौके पर डॉ शशिभूषण, अजय सिंह, इंद्रनंद सिंह, दिनेश सिंह, पुटन सिंह, राजीव कुमार सिंह मुन्ना, डॉ कमाल अख्तर, मुखिया मो अंसार आलम, सरपंच विकास कुमार, मो बबन, मो मसीर, डॉ शमशेर आलम, शंकर मिश्रा, पप्पू केडिया, मनोज कुमार साह, ललन यादव, नवल विश्वास, मिराज आलम, फिरोज आलम, बजर आलम, गुडडन आलम, बबलू खां, मो लाडला, पिन्टु चौधरी, नुनु लाल विश्वास, परेश ठाकुर, रंजीत झा, मनटुन सिंह, विधानंद यादव उर्फ मुन्ना, बैजु ठाकरे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें