12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो ढाई साल में पूरा होगा बख्तियारपुर-खगड़िया फोर लेन

तो ढाई साल में पूरा होगा बख्तियारपुर-खगड़िया फोर लेनजमीन मिलने में हो रही समस्याइपीसी मोड में दो पार्ट में बनेगा फोर लेनसंवाददाता,पटनाजमीन मिलने की समस्या नहीं हुई तो बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन बनने का काम ढाई साल में पूरा हो जायेगा. अन्यथा पटना-बक्सर फोर लेन की तरह इसके निर्माण का समय बढ़ता जायेगा. पटना-बक्सर […]

तो ढाई साल में पूरा होगा बख्तियारपुर-खगड़िया फोर लेनजमीन मिलने में हो रही समस्याइपीसी मोड में दो पार्ट में बनेगा फोर लेनसंवाददाता,पटनाजमीन मिलने की समस्या नहीं हुई तो बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन बनने का काम ढाई साल में पूरा हो जायेगा. अन्यथा पटना-बक्सर फोर लेन की तरह इसके निर्माण का समय बढ़ता जायेगा. पटना-बक्सर फोर लेन में जमीन नहीं मिलने के कारण पांच साल में भी काम आगे नहीं बढ़ा है. इपीसी मोड में बननेवाले बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन का निर्माण दो पार्ट में होना है. पहले पार्ट में बख्तियापुर से औटा व दूसरे पार्ट में सिमरिया से खगड़िया के बीच फोर लेन बनेगा. फोर लेन बनाने के लिए चयनित कंपनी द्वारा कैंप लगा कर सर्वे शुरू किया गया है. फोर लेन निर्माण में बख्तियारपुर-मोकामा के बीच जमीन को लेकर अधिक समस्या है. बख्तियारपुर-मोकामा के बीच पूरी तरह ग्रीनफील्ड एलायनमेंट है. नये बायपास का निर्माण होना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम होना है. राज्य सरकार ने भी जमीन अधिग्रहण करने में सहयोग करने की बात दुहरायी है. नये बायपास के निर्माण के लिए 234 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. जमीन अधिग्रहण के लिए पहले से प्रक्रिया जारी है. सिमरिया से खगड़िया के बीच बने टू लेन को विस्तार कर फोर लेन बनाना है. इसके लिए जमीन उपलब्ध है. कंपनी ने शुरू किया सर्वेबख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन बनाने के लिए चयनित कंपनी द्वारा सर्वे का काम शुरू किया गया है. बख्तियारपुर-मोकामा के बीच फोर लेन निर्माण के लिए बीएससीएल कंपनी काम करेगी. जबकि सिमरिया से खगड़िया के बीच फोर लेन का निर्माण पूंज लॉयड कंपनी काे करना है. बख्तियारपुर-मोकामा के बीच 45 किलोमीटर फोर लेन के निर्माण पर 837 करोड़ खर्च अनुमानित है. सिमरिया-खगड़िया के बीच 60 किलोमीटर फोर लेन के निर्माण पर 567 करोड़ खर्च होगा. फोर लेन बनानेवाली कंपनी ने सड़क निर्माण करने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी को ढाई साल में निर्माण काम पूरा करना है.फोर लेन बनने से बढ़ेगी सुविधाफोर लेन बनने से पटना से खगड़िया के बीच फर्राटे भरते हुए वाहन चलेंगे. पटना से बख्तियारपुर फोर लेन पर वाहन का परिचालन जारी है. बख्तियारपुर-खगड़िया फोर लेन बनने से जहां समय की बचत होगी, वहीं लोगों को जाम की समस्या से जूझना नहीं होगा. अभी पटना से बख्तियारपुर फोर लेन से जाने के बाद आगे जाने के लिए बख्तियारपुर, बाढ़ शहरी क्षेत्र में घुसकर एनएच-31 होकर आगे जाना पड़ता है. शहरी क्षेत्र से होकर जाने से भीड़ की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं सिमरिया से आगे खगड़िया जाने में बेगूसराय में जाम की समस्या रहती है. फोर लेन बनने से रजौली-बख्तियारपुर की ओर कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ बख्तियारपुर-ताजपुर पुल बनने से ताजपुर की ओर आवागमन की सुविधा बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें