21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

सिमरी बख्तियारपुर : आशिक मिजाज के रुप में चर्चित दुष्कर्म का आरोपी मौलवी जसीमउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पतरघट के जमहाड़ा गयी बख्तियारपुर पुलिस खाली हाथ लौटी है. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी सहित घर के सभी लोग फरार होने में कामयाब रहा. ज्ञात हो कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अर्न्तगत सिटानाबाद […]

सिमरी बख्तियारपुर : आशिक मिजाज के रुप में चर्चित दुष्कर्म का आरोपी मौलवी जसीमउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पतरघट के जमहाड़ा गयी बख्तियारपुर पुलिस खाली हाथ लौटी है. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी सहित घर के सभी लोग फरार होने में कामयाब रहा. ज्ञात हो कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अर्न्तगत सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के लालू टोला स्थित मस्जिद में मौलवी जसीम उद्दीन द्वारा 27 मार्च को देर शाम पढ़ने गई नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

पीड़िता की मां ने बख्तियारपुर थाना में इस संबंध में मौलवी जसीम उद्दीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने बताया कि सातवीं क्लास में पढ़ने वाली हमारी नाबालिग बच्ची को मौलवी जसीम रोज कहता था कि बेटी को मस्जिद में उर्दू पढ़ने भेजिए. बार-बार कहने पर 27 मार्च की शाम मौलवी के पास पढ़ने के लिए गई तो मौलवी ने बिस्तर बिछाने को कहा. जैसे ही उसके कमरे में गई उसने लाइट बंद कर बेटी के साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता किसी को बोल न दे इसलिए उसने चाकू दिखाकर उसे जान मारने की धमकी भी दी. बतातें चलें कि पूर्व में मौलवी जसीम उद्दीन इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम देता रहा है. मौलवी जसीमउद्दीन पूर्व में भी पतरघट के ही दलित टोला में महिला व बटराहा मे एक बच्ची को अपने हवस का शिकार बना चुका है. ग्रामीण बताते हैं कि रहुआ में भी एक बच्ची के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका था. वहां से फरार हो करीब एक वर्ष पूर्व ही लालू टोला स्थित मस्जिद में मौलवी के रूप में रह रहा था.

पीड़िता की बहन ने बताया की दुष्कर्म के बाद मेरी बहन जब अपने घर लौटी तो चुपचाप सी होकर रहने लगी. बिना रात का खाना खाए ही सो गई. रात्री में ही तकरीबन आठ बजे मौलवी जसीम उद्दीन मेरे घर आए और बहन के संबंध में पूछ रहे थे. सो जाने की बात कहने पर वो चले गए. सुबह में पढ़ने के लिए जाने को कहने पर बहन ने जाने से मना कर दिया. पूछे जाने पर रो-रो कर पूरी घटना की जानकारी दी. मौलवी से ग्रामीणों द्वारा मोबाइल से पूछे जाने पर गलती को स्वीकार किया और माफ करने की बात कही. अब पकड़े जाने के डर से मौलवी मौका देख अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें