सिमरी बख्तियारपुर : आशिक मिजाज के रुप में चर्चित दुष्कर्म का आरोपी मौलवी जसीमउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पतरघट के जमहाड़ा गयी बख्तियारपुर पुलिस खाली हाथ लौटी है. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी सहित घर के सभी लोग फरार होने में कामयाब रहा. ज्ञात हो कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अर्न्तगत सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के लालू टोला स्थित मस्जिद में मौलवी जसीम उद्दीन द्वारा 27 मार्च को देर शाम पढ़ने गई नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
पीड़िता की मां ने बख्तियारपुर थाना में इस संबंध में मौलवी जसीम उद्दीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने बताया कि सातवीं क्लास में पढ़ने वाली हमारी नाबालिग बच्ची को मौलवी जसीम रोज कहता था कि बेटी को मस्जिद में उर्दू पढ़ने भेजिए. बार-बार कहने पर 27 मार्च की शाम मौलवी के पास पढ़ने के लिए गई तो मौलवी ने बिस्तर बिछाने को कहा. जैसे ही उसके कमरे में गई उसने लाइट बंद कर बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता किसी को बोल न दे इसलिए उसने चाकू दिखाकर उसे जान मारने की धमकी भी दी. बतातें चलें कि पूर्व में मौलवी जसीम उद्दीन इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम देता रहा है. मौलवी जसीमउद्दीन पूर्व में भी पतरघट के ही दलित टोला में महिला व बटराहा मे एक बच्ची को अपने हवस का शिकार बना चुका है. ग्रामीण बताते हैं कि रहुआ में भी एक बच्ची के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका था. वहां से फरार हो करीब एक वर्ष पूर्व ही लालू टोला स्थित मस्जिद में मौलवी के रूप में रह रहा था.