27 को आ सकते हैं जीएम हाजीपुर जोन के जीएम एनके मित्तल के संभावित दौरे को लेकर स्टेशन को सजाने संवारने की तैयारी शुरूप्रतिनिधि, सिमरी नगरआगामी 27 नवंबर को हाजीपुर जोन के जीएम एनके मित्तल के संभावित दौरे को लेकर सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत सभी स्टेशन पर तीव्र गति से सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. रेलखंड के सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट सहित बदला घाट स्टेशन पर दिन-रात मेहनत कर रेलकर्मी रंग-रंगाई, साफ-सफाई सहित सभी चीजों को बेहतर करने मे लगे हैं. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर तो ज्यों-ज्यों जीएम के आगमन की तारीख नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों और तीव्र गति से सफाई आदि का कार्य बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ साथ स्टेशन पर सालों से खराब बल्ब-ट्यूब को भी दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही यात्रियों के बैठने के सीट के मार्बल जो टूट चुके हैं, उन्हें भी ठीक किया गया है. कोपरिया स्टेशन भी जीएम आगमन के मद्देनजर तैयार हो रहा है. पूरे स्टेशन परिसर की रंग-रंगाई की गयी है. इसके साथ स्टेशन की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और खराब पड़े बिजली के उपकरण को भी ठीक किया या बदला जा रहा है. धमारा घाट स्टेशन पर पिछले दो सालों से कछुआ चाल में चल रहे जीणार्ेधार कार्य की रफ्तार भी जीएम आगमन को लेकर बढ़ी है. स्टेशन ऊंचीकरण से लेकर फुट ओवरब्रिज निर्माण संबंधी सभी कायार्ें को पूरा करने में मजदूर लगे हैं. ज्ञात हो कि बीते 29 अक्टूबर को सहरसा दौरे के दौरान डीआरएम सुधांशु शर्मा ने भी कछुआ चाल मे चल रहे कार्यों पर असंतिुष्ट जाहिर की थी. इधर रेल यात्रियों के मुताबिक, जब रेल से जुड़े बड़े अधिकारियों का दौरा होने वाला होता है, तब ही काम होता है, वरना सभी आराम से सोये रहते है़फोटो – स्टेशन 10 जीएम आगमन को लेकर रंगाई-पुताई का कार्य जारी —————-अंधेरे में होता है खतरातीन माह से खराब पड़ा है हाइ मास्ट लाइटसिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार के पोस्ट ऑफिस स्थित हाईमास्ट पावर लाइट बीते कई महीनों से खराब रहने के कारण शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. पूर्व सांसद दिनेश चन्द्र यादव के कोष से 5 लाख की लागत से लगे हाई मास्ट पावर लाइट के कई महीनों से खराब रहने के कारण शाम होते ही आस पास के लोग सहित रात में यात्रा कर घर लौट रहे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड का मौसम भी आ गया है. इन दिनों रात में चोरी डकैती होने की घटना का अंदेशा बना रहता है. रात के अंधेरे का लाभ उठा कर चोर व डकैत घरों और दुकानों में चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने में पूर्व में कई बार सफल भी रह चुके हैं. हाईमास्ट पावर लाइट के जलने से दूर-दूर तक रौशनी से जहाँ लोग लाभान्वित होते थे. वहीं दूर तक फैली रोशनी सुरक्षा भी प्रदान कर रही थी. करीब तीन माह से खराब पड़े लाइट को ठीक नहीं करना बिजली विभाग व प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. ग्रामीण अनिल भगत, आजाद स्वर्णकार, मिस्टर, पप्पू जायसवाल, इकबाल आलम, सर्वेश गुप्ता ने बताया कि जनता की गाढ़ी कमाई से लगाए गए हाई मास्ट लाइट के नहीं जलने से चोरी की घटना का अंदेशा बना रहता है. वहीं वार्ड पार्षद चन्द्र मणि ने अनुमंडल पदाधिकारी को लाइट नहीं जलने को लेकर अवगत कराया है. जिसे एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने गंभीरता से लेते हुए लाइट को ठीक करवाने की बात कहीफोटो – लाइट 11 – बंद पड़ा हाई मास्ट लाइट———————–तेजस्वी व तेजप्रताप को बधाईसिमरी बख्तियारपुर. नीतीश सरकार के मंत्रीमंडल में छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव को स्वास्थ्य मंत्री एवं तेजस्वी प्रसाद यादव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र भ्रमण में आए छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष शादाब आलम ने बधाई देते हुए कहा कि युवा नेता के राजनीति में आने से बिहार में विकास को गति मिलेगी. वहीं युवाओं का रुझान राजनीति की ओर अग्रसर होगा. बधाई देने वालों में प्रखंड राजद अध्यक्ष हैलाल अशरफ, प्रदेश राजद महासचिव अभय भगत, राजद व्यवसायिक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन गुप्ता, राजद नगर अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, नाथ बिहारी यादव सहित अन्य शामिल हैं. ———————शिक्षकों के भविष्य के लिए होगा फंडचिल्ड्रेन्स स्कूल एसोसिएशन की बैठक आयोजित, लिये गये कई निर्णयसिमरी बख्तियारपुर. चिल्ड्रेन्स स्कूल एसोसिएशन की बैठक पहाड़पुर स्थित ग्रीन क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में सभी स्कूलों के निदेशक व प्राधानाचार्य ने यह निर्णय लिया कि निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. वहीं निजी स्कूलों के शिक्षकों के भविष्य को देखते हुए एक सहायता फंड के गठन का भी निर्णय लिया गया. जिसका सभी स्कूल से आए प्राचायोंर् ने स्वागत किया.वहीं विद्यालयों को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ शहरों को भी साफ सुथरा रखने के लिए लोगों को प्रेरित करने की भी बात रखी. रौज वैली सकेंड्री पब्लिक स्कूल के डॉयरेक्टर सह सचिव राजीव कुमार ने संगठन की मजबुती पर अपनी बात रखी. बैठक में संत जेवियर्स स्कूल के डायरेक्टर सह चिल्ड्रेंस स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, ग्रीन क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह उपाध्यक्ष ताहिर उल हसन, दीक्षा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सह कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, रौज वैली सकेन्ड्री पब्लिक स्कूल के डॉयरेक्टर राजीव कुमार, गायत्री शिक्षा निकेतन के रत्नेश कुमार सिंह, विवेकानन्द मिशन स्कूल के निदेशक एस के शंभु, ज्ञान गंगा चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्राचार्य उदय कुमार, क्वांटम पब्लिक स्कूल के निदेशक अशोक कुमार, आवासीय किड्स ट्यूशन सेंटर के डॉयरेक्टर मनोज श्रीवास्तव, नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य निर्दोष कुमार, आर के मिशन के आर के राणा, संत माही स्कूल के मदन ठाकुर, इंडियन पब्लिक स्कूल के शिवेन्द्र भारती, होली क्रॉस स्कूल के आर पी केशरी, नफीस आलम, मो मुस्तकीन सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – बैठक 12 – बैठक में मौजूद निजी स्कूल के प्राचार्य
लेटेस्ट वीडियो
27 को आ सकते हैं जीएम
27 को आ सकते हैं जीएम हाजीपुर जोन के जीएम एनके मित्तल के संभावित दौरे को लेकर स्टेशन को सजाने संवारने की तैयारी शुरूप्रतिनिधि, सिमरी नगरआगामी 27 नवंबर को हाजीपुर जोन के जीएम एनके मित्तल के संभावित दौरे को लेकर सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत सभी स्टेशन पर तीव्र गति से सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
