दो दर्जन से अधिक माइक्रो आब्जर्वर के पहचान-पत्र में गड़बड़ी तिथि व वर्ष में भारी भूल, वर्ष 2015 की जगह 2014 अंकित सहरसा सदर पांच नवंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर को दिये गये पहचान पत्र कार्ड में निर्वाचन विभाग की लापरवाही का बड़ा नमूना दिखा.
बुधवार को स्थानीय जिला स्कूल परिसर में चुनाव कर्मियों को डीएम-एसपी के संबोधन के बाद अपने-अपने चुनाव क्षेत्र के लिए रवानगी से पहले माइक्रो आब्जर्वर को दिये गये पहचानपत्र में भारी भूल नजर आयी. पहचानपत्र पर अंकित निर्धारित तिथि व वर्ष की जगह पिछले वर्ष की तिथि अंकित थी.
माइक्रो आब्जर्वर राजनारायण सिंह, जीवछ सिंह, अमित कुमार शर्मा, विजेन्द्र राम सहित दो दर्जन से अधिक माइक्रो आब्जर्वर के पहचानपत्र पर वर्तमान विधानसभा चुनाव की तिथि के बदले पिछले वर्ष की तिथि-1.1.2014 से 31.12.2014 अंकित पाया गया.
इस तरह की भारी चूक को देख डीएम से पूछे जाने पर उन्होंने भी इस गलती को स्वीकारते हुए गलत आईडी कार्ड में सुधार की बात कह कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
काउंटर पर कर्मी के नहीं रहने से मची लूटसहरसा शहरमाइक्रो ऑब्जर्वर को पहचान पत्र निर्गत करने के लिए बनाये गए काउंटर से कर्मी के गायब रहने के कारण अपना कार्ड पाने का इंतजार कर रहे प्रतिनियुक्त ऑब्जर्बरों ने जमकर बबाल काटा.
कर्मी के आने में हुई देरी से ये ऑब्जर्बर उस ढ़ेर में से खुद ही अपना पहचान पत्र ढ़ूंढ़ने लगे. देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और कार्ड की लूट मच गयी. कार्ड के साथ वहां रखे फाइल भ्ी तितर-बितर कर डाला और कुरसी-टेबुल तक पलट डाले.
प्रशासनिक अधिकारी को सूचना मिली. वे यहां पहुंचे. तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी. हालांकि उनका गुस्सा निर्वाचन विभाग से इस बात को लेकर भी था कि उन्हें 2014 वर्ष का लिखा हुआ कार्ड दिया जा रहा था.
फोटो- पहचान 13- निर्गत किए गए गलत पहचानपत्र को दिखाते माइक्रो ऑब्जर्वरफोटो- पहचान 14- काउंटर के समीप कार्ड की मची लूटफोटो- पहचान 15 व 16- बिखरे पड़े पहचान पत्र व कुर्सी-टेबुल पलट परदे के नीचे निकलते ऑब्जर्वरमजबूत लोकतंत्र…सबकी भागीदारी आओ करें अपना वोट डीएम ने जिले के मतदाताओं से वोट के लिए की अपीलसहरसा सदर.
गुरुवार को होने वाले चारों विस क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी को लेकर मताधिकार के लिए अपील किया. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने अपने अपील में जिले के मतदाताओं को शांतिपूर्ण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अपने घरों से निकल निर्भीक होकर मतदान करने की बात कही. प्रात:
सात बजे से मतदान की प्रक्रिया में सब काम को छोड़ पहले मतदान को अहमियत बताते हुए मतदान करने का आह्वान किया ताकि क्षेत्र के विकास के लिए मतदाता सही प्रतिनिधि का चयन कर सकें. मतदाताओं की सुविधा के लिए केन्द्र पर शेड, रैंप, पेयजल, शौचालय व फर्स्ट एड की मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.
मतदान में व्यवधान या खलल पैदा करने वाले लोगों के विरुद्ध नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. शिकायत की सुनवाई के लिए टाल फ्री नंबर-18003456351 व दूरभाष संख्या-06478-222411 आमलोगों की शिकायत की सुनवाई के लिए जारी किया गया है. यहां भी कर सकते हैं शिकायत मतदान संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर इस नंबर पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा पायेंगे.
74-सोनवर्षा विस क्षेत्र प्रेक्षक हरजीत सिंह मो-7091049150, 09780007900, आरओ राजीव कुमार मो-8544412383, 75-सहरसा विस क्षेत्र प्रेक्षक टीआर मीणा-7091049025, 09868021319, आरओ जहांगीर आलम मो-9473191342, 76-सिमरी बख्तियारपुर प्रेक्षक निर्मल शर्मा मो-7739559259, आर ओ सुमन कुमार मो-9473191343, 77-महिषी विस क्षेत्र प्रेक्षक शंकर प्रसाद नंदी मो-शंकर प्रसाद नंदी-7091049245, 09864336049, आरओ उदय कृष्ण मो-9431442168, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल मो-9431243600, एसपी मो-9431822995, एसडीपीओ सदर मो-9431800055, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मो-9431800054 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. फोटो-