28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरा-सोना मतलब अलंकार ज्वेलर्स

हीरा-सोना मतलब अलंकार ज्वेलर्स शॉपिंग फेस्टिवल में उमड़ रही है खरीदारों की भीड़सहरसा. अब धनतेरस में दस दिनों का समय ही शेष रह गया है. लोग द्रव्य खरीदने की तैयारी में जुट चुके हैं. धनतेरस का शाब्दिक अर्थ धन से जुड़ा होने के कारण लोग हीरे, सोने व चांदी के जेवरातों की ओर अधिक आकर्षित […]

हीरा-सोना मतलब अलंकार ज्वेलर्स शॉपिंग फेस्टिवल में उमड़ रही है खरीदारों की भीड़सहरसा. अब धनतेरस में दस दिनों का समय ही शेष रह गया है. लोग द्रव्य खरीदने की तैयारी में जुट चुके हैं. धनतेरस का शाब्दिक अर्थ धन से जुड़ा होने के कारण लोग हीरे, सोने व चांदी के जेवरातों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर धर्मशाला रोड में कॉरपोरेशन व यूको बैंक के सामने स्थित अलंकार ज्वेलर्स ने भी त्योहार की पूरी तैयारी कर रखी है. यहां सोने और चांदी सहित हीरों के आभूषण का भी भरपूर रेंज उपलब्ध है. प्रोपराइटर मनोज कुमार व रवि सर्राफ ने कहा कि इस वर्ष नये, आकर्षक व आधुनिकता के मेल के साथ सोने व हीरे की बेहतरीन रेंज है. महिलाओं के लिए हीरे की अंगूठी, नोज पिन एवं इयर रिंग, नेकलेस, पेंडेंट व पुरुषों की अंगूठियां भी सामान्य रेंजों में उपलब्ध हैं. यहां हॉल मार्क सोने के जेवर भी उपलब्ध हैं. भारत सरकार द्वारा प्रमाणित 22 कैरेट के शुद्ध सोने से गारंटी के साथ आभूषण बनाये जाते हैं. धनतेरस को देखते हुए चांदी के पुराने सिक्के सहित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, प्लेट, थाली, ग्लास, चम्मच, कलम व अन्य आयटमों की विशाल व आकर्षक रेंज उपलब्ध हैं.फोटो- अलंकार 5 – अलंकार ज्वैलर्सहोम एप्लायेंसेज की पूरी रेंज लेकर आया पालकीप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल सहरसा. पालकी इलेक्ट्रॉनिक में चल रहे प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के गिफ्ट ऑफर का ग्राहक जम कर आनंद उठा रहे हैं. 200 रुपये से ऊपर की खरीदारी पर एसएमएस के जरिये सभी ग्राहक इस बेहतरीन ऑफर को हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं. होम एप्लायेंसेज टीवी, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवन, आरओ एसी सहित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का सत्कार गली स्थित पालकी इलेक्ट्रॉनिक्स पूरा रेंज उपलब्ध करा रहा है. आगामी धनतेरस के अवसर पर कंपनियों के ऑफर सहित विशिष्ट उत्पादों पर दुकान की ओर से भी गिफ्ट दिये जा रहे हैं. साथ ही प्रत्येक खरीदारों को प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल का फायदा भी मिलेगा. फोटो- पालकी 6 – दुकान में खरीदारी करते ग्राहक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें