भाजपा ही बदल सकती है आम लोगों की तकदीर: रघुवर झारखंड के सीएम रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन के पक्ष में की सभाकहा, बिहार ही नहीं, देश के लिए महत्वपूर्ण है चुनाव पूर्व रेल राज्य मंत्री सतपाल जी महराज ने भी किया संबोधितसहरसा नगरराज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव बिहार के लिए ही नहीं, देश के लिए महत्वपूर्ण है. एक तरफ राष्ट्र को गौरव प्रदान करने वाली भाजपा व दूसरी तरफ 67 वर्ष तक देश को छिन भिन्न करने वाली पार्टियां. उक्त बातें बुधवार को एमएलटी कॉलेज मैदान में सहरसा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कही. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इन दो तरह के विचारधारा के बीच एक को चुनने का समय आ गया है. सीएम ने नीतीश-लालू पर हमला बोलते कहा कि कब तक राज्य की जनता को जातपात के नाम पर भड़काने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जहां साधारण कार्यकर्ता भी पीएम व सीएम बन सकता है. चलो चले मोदी के साथपूरे चुनावी अंदाज में राज्य की वर्तमान सरकार पर बरसते रघुवर ने कहा कि केंद्र ने विशेष पैकेज दिया तो राज्य सरकार बहानेबाजी करने लगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व पर आप ने लोकसभा चुनाव में भरोसा कर जदयू, राजद व कांग्रेस को धूल चटाने का काम किया था. जिसके बाद से लगातार केंद्र सरकार कल्याणकारी योजनाओें को शुरु कर रही है. लेकिन राज्य सरकार अड़ंगा लगाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी लोग मोदी के साथ आये और भाजपा व गठबंधन में शामिल लोजपा, रालोसपा प्रत्याशियों को विजयी बनाये. नीतीश करें झारखंड से तुलनासूबे के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते रघुवर दास ने कहा कि नीतीश जी को विकास देखना है तो झारखंड आयें. जहां मेरे दस महीने के कार्यकाल में झारखंड विकास की बुलंदी को छू रही है. जनता से अपील करते कहा कि विकास का स्वप्न भाजपा ही पूरा कर सकती है. इसके पूर्व स्थानीय प्रत्याशी आलोक रंजन ने माला व मोमेंटो देकर मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्वागत किया. जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में हुई सभा में सीएम श्री दास ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नीरज कुमार गुप्ता व रामसुंदर साहा का माला पहना कर स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व रेल राज्यमंत्री सतपाल जी महराज ने भी सभा को संबोधित किया. फोटो- दास 3 – सभा को संबोधित करते झारखंड के सीएम रघुवर दास
BREAKING NEWS
भाजपा ही बदल सकती है आम लोगों की तकदीर: रघुवर
भाजपा ही बदल सकती है आम लोगों की तकदीर: रघुवर झारखंड के सीएम रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन के पक्ष में की सभाकहा, बिहार ही नहीं, देश के लिए महत्वपूर्ण है चुनाव पूर्व रेल राज्य मंत्री सतपाल जी महराज ने भी किया संबोधितसहरसा नगरराज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव बिहार के लिए ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement