अपने बेटे को नहीं पढ़ाने वाले बिहार के बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने लालू यादव पर साधा निशानाकहा, लालू को देना होगा इसका जवाबआरक्षण पर भ्रम फैला रहे विरोधी, विकास के मुद्दे पर लड़ रहा एनडीएसहरसामहागठबंधन के बड़े भाई लालू प्रसाद जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब भी अपने बेटे को नौंवीं कक्षा से आगे नहीं पढ़ा सके. फिर बिहार के बच्चे को वो कैसे पढ़ायेंगे. उन्हें इन बातों से कोई मतलब ही नहीं है. लालू और मुद्दे दो अलग-अलग बातें हैं. शायद इसलिए लालू कभी मुद्दे पर आते ही नहीं, बस अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं. मंगलवार को भाजपा के बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव प्रेस सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोसी की सभी 13 सीटों पर एनडीए गठबंधन विजयी होगा, वैसे 10 से 11 सीटें तो मिलना तय है. पहले व दूसरे चरण में एनडीए को अच्छी बढ़त मिली है. जबकि तीसरे चरण के साथ तो एनडीए की हवा बहने लगी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार रैली हो रही है. लेकिन हर रैली में जैसी भीड़ उमड़ रही है. वह परिवर्तन की तहर बताने को काफी है. परिवर्तन तीन मुद्दों बिजली, पानी व सड़क को लेकर है. साथ ही नौजवान के लिए कमाई, बुजुर्ग के लिए दवाई एवं बच्चों के लिए पढ़ाई को लेकर है. आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस सहित महागठबंधन का शासन रहा, लेकिन बाढ़ से त्रस्त कोसी की सबसे पहले किसी ने सुधि ली, बाहर के प्रदेशों से कोसी को जोड़ने की कोशिश की तो वह अटल बिहारी वाजपेयी थे. एक पीएम ने कोसी को जोड़ा और दूसरा उसे संवार कर आगे बढ़ाने आया है. श्री यादव ने कहा कि इसलिए बिहार में ऐसी सरकार चाहिए, जो केंद्र के साथ कदम मिलाकर चले. नीतीश पर प्रहार करते उन्होंने कहा कि नीतीश जी कह रहे हैं कि पुराने दिन लौटा दो, उन्हें यह नहीं पता कि अब बिहार ने आगे बढ़ने की ठान ली है. पीछे लौटने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह, रमेश शुक्ला, आनंद मिश्र, भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन, जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, नवीन पांडेय, दिवाकर सिंह, शिवभूषण सिंह सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – बीजेपी 28 – संबोधित करते बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव
BREAKING NEWS
अपने बेटे को नहीं पढ़ाने वाले बिहार के बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे
अपने बेटे को नहीं पढ़ाने वाले बिहार के बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने लालू यादव पर साधा निशानाकहा, लालू को देना होगा इसका जवाबआरक्षण पर भ्रम फैला रहे विरोधी, विकास के मुद्दे पर लड़ रहा एनडीएसहरसामहागठबंधन के बड़े भाई लालू प्रसाद जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब भी अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement