सवांरेंगे सहरसा, बदलेंगे बिहार का दिया नारा भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कसहरसा नगर. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को सुंदर बनाने को लेकर संकल्पित हूं. क्षेत्र में आम जनता के सहयोग व राज्य में बनने वाली एनडीए सरकार जनता को सुविधाएं प्रदान करेगी. उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कही. प्रत्याशी श्री रंजन ने कहा कि भ्रष्टाचारी व अहंकारी सरकार के विदाई का समय तय हो चुका है. प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को बगैर किसी भेदभाव परिणाम घोषित होने के बाद पूरा करा लिया जायेगा. प्रत्याशी ने सौरबाजार प्रखंड के तीरी, खजुरी, सिलेठ सहित अन्य गांव का दौरा कर लोगों को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण जीतेंद्र यादव, उमेश यादव, संजय यादव, मनिकांत यादव, टुनटुन यादव, हेमकांत चौधरी, भूपेंद्र यादव, गणेश यादव सहित राजग गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो- चुनाव 10- जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजनरालोसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क में मांगा आशीर्वाद नवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजग प्रत्याशी चंदन साह उर्फ बागची ने जनसंपर्क अभियान कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने चन्द्रायण, मुरादपुर, दीवरा, भुषवर, खड़का तेलवा सहित तटबंध के अंदर केदली, रामपुर, असेय सहित अन्य गांवों में जाकर क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार नरेन्द्र मोदी व उपेंद्र कुशवाहा, रामविलास पासवान व जीतनराम मांझी के नेतृत्व में विकास के पथ पर सरपट दौड़ रही है. यदि केंद्र व राज्य की समानांतर सरकार होगी तो क्षेत्र व राज्य का विकास होगा. प्रत्याशी चंदन साह ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा बेहतर होंगे. उन्होंने लोगों से जात-पात, धर्म-मजहब से ऊपर उठकर राज्य हित में सहयोग करने का आग्रह किया. इस मौके पर भाजपा नेता शिवेन्द्र कुमार जिशु ने केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के मंगलवार को मुरादपुर उच्च विद्यालय में आहूत चुनावी सभा में चलने का लोगों से अपील किया. इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज पाठक, जिप सदस्य हीरेंद्र मिश्र हीरा, प्रवीण आनंद, महामंत्री अजय कुमार चौधरी, संदीप जायसवाल, युवाध्यक्ष नीरज कुमार, रालोसपा जिला युवाध्यक्ष प्रणव प्रताप, अमरेन्द्र कुमार रवि, हम के ठाकुर रविन्द्र सिंह राणा, लोजपा के रणधीर कुमार सिंह, सोनू सिंह, गोपेश्वर यादव, सुनील मिश्र, राघव सिंह, अमरेंद्र रवि, मदन पासवान, बीएन सहनी, सत्तो सादा आदि मौजूद थे. फोटो- चुनाव 11- जनसंपर्क करते रालोसपा प्रत्याशी चंदन साहनिर्दलीय प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क नवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत झा ने सोमवार को कोसी तटबंध के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने हाटी, बराही, बकुनिया, बरहाड़ा आदि गांव में जनसंपर्क कर कहा कि कोसी के लोगों को राजनेताओं ने आज तक सिर्फ छलने का काम किया है. मैं नेता नहीं बेटा बन कर दिखाऊंगा. उन्होंने कहा कि महिषी विधानसभा को उन्नत व विकसित बनाने के लिए सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महिलाओं के कॉलेज व स्कूल की कमी है. लेकिन सरकार ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया है. इस मौके पर गणेश झा, जोगेश कुमार यादव, शिवशंकर सादा, सुशील झा, पंकज ठाकुर, बसंत मिश्रा, कमलेश्वरी यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- चुनाव 12- जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत झानिर्दलीय प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान नवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग व आशीर्वाद मांगा. वे सोमवार को तटबंध के अंदर के केदली, रामपुर, छतवन, धोबियाही,हाटी, डोका, मुरली कठुआर, पहाड़पुर आदि गांव में जनसंपर्क कर तटबंध के अंदर के लोगों से कहा कि महिषी के विकास के लिए एक बार मौका दीजिए. आपके समस्या के समाधान हेतु मैं सदा तत्पर रहूंगी. उन्होंने कहा कि अब तक इस क्षेत्र के जो भी जनप्रतिनिधि हुए तटबंध क्षेत्र के लोगों का समुचित विकास नहीं हो सका. उन्होंने इस क्षेत्र की बहू बेटी होने के नाते एक बार उन पर विश्वास कर लोगों से अपना कीमती वोट देने की बात कही. ताकि जीत के बाद इस क्षेत्र का समुचित विकास भी उनका एकमात्र सपना होगा. इस मौके पर रिंटू ठाकुर, मनोरंजन पांडेय, नारायण पांडेय, निषाद संघ के अध्यक्ष दिनेश निषाद, ब्रह्मदेव मुखिया, बालेश्वर यादव, पिंटू मुखिया, पूर्व जिप सदस्य पंडित यादव सहित समर्थक मौजूद थे. फोटो- चुनाव 13- जनसंपर्क के लिए रवाना होती पूनम देवजाप प्रत्याशियों ने मांगा आशीर्वाद नवहट्टा. सहरसा विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी की संजना तांती ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. जाप प्रत्याशी ने कोसी चौक, गौतमनगर, बम्पर चौक, शिवपुरी सहित बरियाही बाजार में लोगों से जनसंपर्क कर गंगजला में जलजमाव से निजात दिलाने, स्वास्थ्य शिक्षा में सुधार का भी वादा किया. इस मौके पर कमलनारायण गुप्ता, शशिभूषण यादव, अब्दुल सलाम, समीर पाठक, जितेन्द्र भगत, मो शिबू, रंजन यादव, राजेन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद थे. वहीं महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जाप प्रत्याशी पूर्व नवहट्टा बीडीओ गौतम कृष्ण ने नवहट्टा पूर्वी, खड़का तेलवा, ब्राह्मण टोली, दिवरा, मुरादपुर गांव में जनसंपर्क कर कहा कि मैंने ईमानदारी से आपके सेवा के लिए पद छोड़ा है. आप मुझे आशीर्वाद दें. इस मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि नूर आलम, प्रखंड प्रतिनिधि अशफाक आलम, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश गुप्ता, जाप प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, प्रशांत यादव सहित अन्य मौजूद थे. वहीं सिमरी बख्तियारपुर के जाप प्रत्याशी धर्मवीर यादव ने भी लोगों से जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगा. सोनवर्षाराज से जाप प्रत्याशी मनोज पासवान ने पतरघट प्रखंड के विशनपुर, कपसिया,गोलमा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसमर्थन मांगा. प्रत्याशी श्री पासवान ने धबौली पूर्वी, पस्तपार, पूर्वी, घोघनपट्टी, कहरा सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क किया. मौके पर पार्टी के जिला संरक्षक श्यामल किशोर सिंह पथिक, संतोष कुमार सिंह बचनू, आप प्रखंड अध्यक्ष डॉ शालिग्राम यादव, अशोक पासवान, चन्द्रभानू सिंह पिंकू, पप्पू यादव तूफानी, अनिल सिंह, दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद थे. फोटो- चुनाव 14- जनसंपर्क करती जाप प्रत्याशी संजना तांतीसिमरी में प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कसिमरी नगर. सिमरी बख्तियारपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कहा कि इस बार सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र की जनता एक नयी कहानी लिखेगी. जो इस क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम देगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई चुनावों से जनता ने बस दो तरह के प्रत्याशियों को ही मौका दिया है और क्षेत्र का बुरा हाल होते भी देखा है. जनसंपर्क के दौरान ऐसा भरोसा लोगों ने जताया है कि इस बार गलती दोहरायी नहीं जायेगी. निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन ने सोमवार को सरडीहा, जमुनियां, बलथी, सरौजा, पहाड़पुर बाजार, सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार, पुरानी बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में जन सम्पर्क किया. जनसंपर्क में गणेश मिस्त्री, लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उत्तम लाल यादव, नरेश सादा, अशोक भगत, भूषण सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – चुनाव 15 -मतदाताओं से जनसंपर्क करते निर्दलीय रितेश रंजन
BREAKING NEWS
सवांरेंगे सहरसा, बदलेंगे बिहार का दिया नारा
सवांरेंगे सहरसा, बदलेंगे बिहार का दिया नारा भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कसहरसा नगर. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को सुंदर बनाने को लेकर संकल्पित हूं. क्षेत्र में आम जनता के सहयोग व राज्य में बनने वाली एनडीए सरकार जनता को सुविधाएं प्रदान करेगी. उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement