भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क सहरसा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने किया जनसंपर्कसहरसा नगर. क्षेत्र की जनता विश्वासघाती नीतीश कुमार व जंगलराज के वाहक लालू प्रसाद को नकार नरेंद्र मोदी के विकास को समर्थन देने का मन बना चुकी है. उक्त बातें रविवार को जनसंपर्क के दौरान स्थानीय भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने कही. प्रत्याशी श्री रंजन ने कहा कि सहरसा विधानसभा को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू है. साल भर के अंदर लोगों को बदलाव दिखने लगेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल योजना की शुरुआत हो गयी है. डॉ झा ने सौरबाजार प्रखंड के सौतारी भरना, सिलेठ, ठेंगहा सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. इस मौके पर भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह जीशू, दिवाकर सिंह, विशाल कुमार बिटू सहित अन्य मौजूद थे.फोटो- चुनाव 13- जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजननिर्दलीय प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कसहरसा नगर. महिषी विधानसभा में चुनावी जनसंपर्क के बीच रविवार को एकाढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते निर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत झा ने कहा कि चुनाव सरकार बनाने या बिगाड़ने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव महिषी विधानसभा के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है. कोसी तटबंध के अंदर रहने वाले लाखों की आबादी को शिक्षा,स्वास्थ्य,आवास व भोजन से दूर रखा गया है. उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर क्षेत्र की तस्वीर बदली जायेगी. चुनाव जीतने पर क्षेत्र के चंद्रायण रेफरल अस्पताल को चालू करने व नवहट्टा में महिला कॉलेज व सत्तरकटैया में स्टेडियम की स्थापना की जायेगी. मौके पर अनवर आलम, ई नफीस चांद, पंकज ठाकुर, कमलेश्वरी यादव, शिवशंकर सादा, सुनील पासवान, बसंत मिश्रा सहित समर्थक व ग्रामीण मौजूद थे. फोटो- चुनाव 14- पत्रकारों को संबोधित करते निर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत झानिर्दलीय पूनम देव ने किया जनसंपर्कसहरसा सदर. महिषी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव ने रविवार को क्षेत्र के सत्तरकटैया व नवहट्टा प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी पूनम ने कहा कि विधानसभा चुनाव महिषी के विकास के लिए है. जनता उन्हें समर्थन देकर महिषी को आगे बढ़ाने में मदद करे. सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा की हालत बदहाल है. जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव में वायदे करते हैं. उन्हें सबक सिखानें का मौका आ गया है. प्रत्याशी ने आरन, भेलवा, विजलपुर, पटौरी, नवहट्टा, पुरीख, रकिया सहित अन्स गांव का भ्रमण कर आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर मुखिया मनोरंजन पांडेय, नारायण पांडेय, अनिल गिरी सहित अन्य शामिल थे.फोटो- चुनाव 15- जनसंपर्क करती निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देवजाप प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्कनवहट्टा. जन अधिकार पार्टी के महिषी विधानसभा प्रत्याशी गौतम कृष्ण ने नवहट्टा प्रखंड के नवहट्टा, बलवा, कासिमपुर, केदली सहित अन्य गांव में जनसंपर्क कर कहा कि भ्रष्ट हो चुके शासन व प्रशासन के खिलाफ इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आया हूं. आपके समर्थन से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी. इस मौके पर प्रशांत यादव, मुखिया मनोज यादव, मुखिया गजेंद्र यादव, नूर आलम, मंजूर आलम सहित अन्य मौजूद थे. वहीं सहरसा विधानसभा से जाप प्रत्याशी संजना तांती ने सौरबाजार प्रखंड के सौरबाजार, सबैला, रामपुर, सिकटी, बरसम व खपौती सहित अन्य गांव में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. इस मौके पर कमल नारायण गुप्ता, हरिहर प्रसाद गुप्ता, शशि यादव, मो इस्लाम, दीपक यादव, विजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे. सोनवर्षाराज विधानसभा के जाप प्रत्याशी मनोज पासवान ने पतरघट प्रखंड के कपसिया, धबौली, कहरा, विशनपुर सहित अन्य गांवों का दौरा कर समर्थन मांगा. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से जाप प्रत्याशी धर्मवीर यादव ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क कर जीताने की अपील की. फोटो- चुनाव 16- धर्मवीर यादवफोटो- चुनाव 17- गौतम कृष्णफोटो- चुनाव 18- संजना तांतीफोटो- चुनाव 19- मनोज पासवानसिमरी में निर्दलीय प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क सिमरी नगर. वक्त बदल चुका है. यह समय युवाओं का है. वक्त है युवा सोच और विकसित बख्तियारपुर के स्वप्न को जमीनी हकीकत देने का़ उक्त बाते सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन ने जनसम्पर्क के दौरान कही़ शनिवार व रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन ने झारा पट्टी,सोहरवा,ऐनी मुसहरी सहित अन्य इलाको में कहा कि पैसे वाले धनाढ्य उम्मीदवार मुझे परेशान करने के लिए मेरे बुजुर्ग पिता जी के डिपो पर छापेमारी करवाई जा रही है. इस मौके पर लोजपा के लेवर सेल के अध्यक्ष गणेश मिस्त्री,लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा,उत्तम लाल यादव,नरेश सादा,अशोक भगत,सुधीर,अरविन्द,राहुल,संघर्ष,भूषण,संतोष,रुपेश,मनीष सहित अन्य मौजूद थे़फोटो- चुनाव 20- जनसंपर्क करते रितेश रंजन
BREAKING NEWS
भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क सहरसा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने किया जनसंपर्कसहरसा नगर. क्षेत्र की जनता विश्वासघाती नीतीश कुमार व जंगलराज के वाहक लालू प्रसाद को नकार नरेंद्र मोदी के विकास को समर्थन देने का मन बना चुकी है. उक्त बातें रविवार को जनसंपर्क के दौरान स्थानीय भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement