13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएलओ को मतदाता परची वितरण का नर्दिेश

बीएलओ को मतदाता परची वितरण का निर्देश महिषी. क्षेत्र में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित किये जाने की मंशा व मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ को मतदाता पर्ची वितरण करने का निर्देश दिया गया है. वितरण प्रभारी अंचलाधिकारी रमण कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के सभी 126 बीएलओ को मतदाता परची, बीएलओ […]

बीएलओ को मतदाता परची वितरण का निर्देश महिषी. क्षेत्र में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित किये जाने की मंशा व मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ को मतदाता पर्ची वितरण करने का निर्देश दिया गया है. वितरण प्रभारी अंचलाधिकारी रमण कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के सभी 126 बीएलओ को मतदाता परची, बीएलओ पंजी, सिफ्टेड पंजी, डेड पंजी व अबसेंट पंजी उपलब्ध कराते ससमय घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण का निर्देश दिया गया है. श्री वर्मा ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को पर्ची व क्रमांक के लिए अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ेगा व शांति व्यवस्था बनी रहेगी. बीएलओ को प्रतिदिन वितरण संबंधी दैनिक प्रतिवेदन प्रतिदिन मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. कार्य में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होना तय है. पतंजलि योग समिति की बैठक सहरसा मुख्यालय. पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास जिला इकाई की बैठक गंगजला में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के केन्द्रीय प्रभारी अजीत कुमार ने की. जिसमें चुनाव को लेकर कई निर्णय लिये गये. इसमें सौ प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाये जाने की बात कही गयी. आगामी 19 नवंबर से 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बैठक में जिला कोर कमेटी के मंडल प्रभारी चंदेश्वरी शर्मा, जिला प्रभारी डॉ कमलदेव शर्मा, जिला महामंत्री कौशल किशोर, धर्मेन्द्र कुमार, महिला महामंत्री डॉ वीणा कुमारी, कोषाध्यक्ष चन्द्रेश्वर साह, किसान प्रभारी विनोद कुमार सिंह, संगठन सचिव प्रभुनारायण यादव, अनुमंडल प्रभारी शिवनारायण यादव, कार्यालय प्रभारी बबन कुमार, प्रखंड प्रभारी राम कुमार, जिला योग प्रचारक गोपाल कुमार सिंह, सेवावर्ती डॉ शिवेन्द्र कुमार, राज्य युवा प्रभारी प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे. पदभार ग्रहण नवहट्टा. प्रखंड कार्यालय में नवपदस्थापित बीडीओ चन्द्रमोहन पासवान ने पदभार ग्रहण किया. बीडीओ श्री पासवान ने कहा कि सरकार के जनकल्याणकारी योजना सहित आमलोगों की समस्या का समाधान करना मेरी प्राथमिकताओं में होगी. मुहर्रम मेला का आयोजन नवहट्टा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ा इमामबाड़ा में मुर्हरम मेला का आयोजन किया गया. मुहर्रम के मौके पर युवाओं ने अपने-अपने करतब दिखाये. इस आयोजन में मो सफेजुल, समशो कमर, सफिउल्लाह कारी, मो शौकत, शमशाद आलम, मंजूर आलम सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा. फ्लैग मार्च नवहट्टा. स्थानीय थानाध्यक्ष वकील यादव के नेतृत्व में केन्द्रीय पुलिस ने नवहट्टा बाजार सहित चन्द्रायण चौक, भुसवर चौक, पिपररही आदि कई चौक -चौराहे पर एसएसबी के जवान ने फ्लैग मार्च किया. मौके पर एसएसबी के रघुनाथ प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. मैया जागरण का आयोजन बलवाहाट. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तेघरा भगवती मंदिर प्रांगण में मेला कमेटी द्वारा शुक्रवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर मैया जागरण का आयोजन किया गया. कमेटी अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक साल यहां मैया जागरण का आयोजन होता है. मंच संचालन प्रधानाध्यापक कृपानंद सिंह ने किया. वहीं स्थानीय युवक ललित, संतोष, रंजय सिंह, दिवाकर, धर्मेन्द्र आदि का योगदान सराहनीय रहा. दर्शक भगवती गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम में लुत्फ लेते रहे. वहीं प्रशासनिक व्यवस्था के लिए अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित, ओपी प्रभारी सुमन कुमार दलबल सहित मुस्तैद रहे. शरद यादव की चुनावी सभा आजसत्तरकटैयाजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य शरद यादव महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय, मेनहा के मैदान में आज चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. यह जानकारी निवर्तमान विधायक सह राजद प्रत्याशी प्रो अब्दुल गफुर ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दिन के 12 बजे मेनहा तथा एक बजे महिषी प्रखंड के पस्तवार में सभा को संबोधित करेंगे. बीएलओ कर रहे हैं मतदाता पर्ची का वितरणसत्तरकटैयाप्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बीएलओ व आंगनबाड़ी के सहयोग से मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है. बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि बूथ स्तर पर चयनित बीएलओ व आंगनबाड़ी सेविका के सहयोग से पर्ची का वितरण कराया जा रहा है. ताकि मतदाता को पांच नवम्बर को होने वाले विधान सभा चुनाव के दिन कोई परेशानी नहीं हो.शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ मुहर्रम मेलासत्तरकटैयाप्रखंड के विभिन्न जगहों पर लगने वाले मुहर्रम मेला शनिवार से शांति पूर्ण माहौल में शुरू हो गया है. मेले के आयोजन से सभी वर्गों के लोग काफी उत्साहित हैं.वही मेला स्थल पर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें