सहरसा का विकास है जीवन का संकल्प: आलोक सहरसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन ने मांगा समर्थनसहरसा नगरपांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान गांव से लेकर शहर तक को सड़कों से जोड़ने की कोशिश की है. इसके बावजूद जिन सड़कों का पक्कीकरण नहीं हुआ है उसे पूरा कराया जायेगा. सहरसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने कहा कि अगले कार्यकाल में शहर से लेकर गांव तक में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी. निवर्तमान विधायक डॉ रंजन ने कहा कि जनता लोकसभा चुनाव में ही भ्रष्टाचार व जंगलराज को नकार चुकी है. भाजपा व जनता के मतों से विश्वासघात करने वालों को जनता वोट से जवाब देगी. प्रत्याशी ने कहा कि सहरसा विधानसभा के सभी क्षेत्रों का विकास बगैर किसी भेदभाव के किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए समर्थन दें. डॉ आलोक ने मंगलवार को सौरबाजार प्रखंड के कांप, गोठ, राहु भरना, मुशहरनिया, मुरचा, बहिया मुशहरी सहित शहरी क्षेत्र के कई वार्डो में भ्रमण किया. जहां लोगों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण सहित पार्टी व घटक दल के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो- चुनाव 22- जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजनमहिषी क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता : पूनम देवलोगों से मांगी आशीर्वाद सहरसा सदर निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव ने जनसंपर्क अभियान को लेकर शनिवार को पंचगछिया के नरैय रामपुर, सिसई अगुवानपुर, नंदलाली, विसनपुर, लक्ष्मीनियां सहित दर्जनों गांव का दौरा कर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान महिषी क्षेत्र के विकास के लिए अपने लिए वोट मांगा. पूनम देव ने जाति-धर्म से ऊपर उठ क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए मौजूद लोगों से एक बार क्षेत्र के प्रतिनिधित्व के लिए मौका देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब तक यह क्षेत्र जाति-धर्म के नाम पर विकास से काफी पीछे है. इसलिए बदलते परिवेश में जाति-धर्म की दीवार को तोड़ इस बार सिर्फ विकास के लिए संकल्पित प्रत्याशी को ही लोग अपना मत देंगे. कई जनसभाओं में उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जिप सदस्य के रूप में वे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. मौके पर मुखिया मनोरंजन पांडेय, अनिल गिरी, उपेन्द्र दास, दिलीप यादव, बबलू यादव, मनोज यादव, रामचंद्र यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. फोटो-चुनाव 23- जनसंपर्क करती पूनम देवजाप प्रत्याशी गौतम कृष्ण ने चलाया जनसंपर्क अभियान नवहट्टा. कोसी की जनता को राजनेताओं ने सिर्फ ठगने का काम किया है. मैं जब नवहट्टा के बीडीओ के पद पर पदस्थापित हुआ तो कोसी वासियों के दर्द को करीब से जाना जब हम इस दर्द का भागीदारी ब तो मुझे नवहट्टा से स्थानांतरित कर विभाग ने वापस कर दिया. उक्त बातें महिषी विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण ने तटबंध के अंदर के गांव परताहा, बकुनिया, बड़हारा, बिरजैन, नौला आदि गांव में जनसंपर्क के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मैंने 15 माह में जो भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ाई लड़ी है. इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए आप मुझे एक मौका दें. इस मौके पर अशोक यादव, मंजूर आलम, अशफाक आलम, नूर आलम, मनोज कुमार यादव, गणेश कुमार गुप्ता, गजेन्द्र यादव, इन्देश्वर यादव, राजू यादवच सहित अन्य मौजूद थे. इधर सोनवर्षाराज से जाप प्रत्याशी मनोज पासवान ने भी जनसंपर्क करते कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे. सहरसा विधानसभा से जाप प्रत्याशी संजना तांती ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली व इंदिरा आवास की समस्या का समाधान किया जायेगा. मंगलवार को उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण किया. सिमरी बख्तियारपुर से जाप प्रत्याशी धर्मवीर यादव ने क्षेत्र के राजनपुर, महिषी सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जाप ही बिहार का विकास कर सकता है. जदयू व राजद ने ठगने का काम किया है. फोटो- चुनाव 26- जनसंपर्क करते प्रत्याशी गौतम कृष्णमौका मिला तो बदल दूंगा महिषी की तकदीर: विमलकांतनिर्दलीय प्रत्याशी ने लोगों से मांगा आशीर्वाद नवहट्टा. विधानसभा चुनाव के करीब आते ही महिषी विधानसभा क्षेत्र के दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. निर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत झा ने नवहट्टा पूर्वी, खदियाही, इस्लामपुर, पिपररही, रामनगर भरना सहित अन्य गांव में जनसंपर्क कर विधानसभा तक पहुंचने के लिए आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि मैंने कोसी के लोगों की दुर्दशा देखकर सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दिया हूं. मैं कोसी वासियों की समस्याओं के समाधान हेतु मेरी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मौका मिला तो महिषी विधानसभा की तस्वीर बदलने का काम करूंगा. इधर नवहट्टा प्रखंड के भाजपा नेता ई नफीस चांद ने भी उनका माला पहना कर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि महिषी के विकास के लिए जनता नवहट्टा के सपूत विमलकांत को मौका देगी. इसके अलावा अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नेश्वर झा ने भी उनको अपना समर्थन देने की बात कही. मौके पर जोगेश कुमार यादव, नौशाद आलम, प्रेम राम, जिवेन्द्र राय, संजय यादव, राजेश कुमार, कमल यादव, छोटेलाल पासवान, महेश्वर राम सहित अन्य लोग शामिल थे. फोटो- चुनाव 24- जनसंपर्क कर विमलकांत ने मांगा समर्थनवंशवाद व जातिवाद से स्वतंत्र होगा बख्तियारपुर: रितेशनिर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन ने मांगा समर्थनसिमरी नगरसिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में बाधक बने वंशवाद व जातिवाद को प्रश्रय देने वाले नेताओं की विदाई तय है. जनता इन लोगों के खेल को जान चुकी है. उक्त बातें क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन ने जनसंपर्क के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के कायाकल्प करने का संकल्प लेकर आया हूं. जनता भी जाति-मजहब से उपर उठ अपना समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की समस्या क्षेत्र में है, जिसके समाधान के लिए आवाज बनता रहूंगा. प्रत्याशी ने मंगलवार को क्षेत्र के बघवा, राजनपुर, बलवाहाट सहित नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर जनसमर्थन मांगा. इस मौके पर पूर्वांचल युवा मंच सहित समाजसेवी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. फोटो- चुनाव 25- प्रत्याशी रितेश रंजन ने किया जनसंपर्क
BREAKING NEWS
सहरसा का विकास है जीवन का संकल्प: आलोक
सहरसा का विकास है जीवन का संकल्प: आलोक सहरसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन ने मांगा समर्थनसहरसा नगरपांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान गांव से लेकर शहर तक को सड़कों से जोड़ने की कोशिश की है. इसके बावजूद जिन सड़कों का पक्कीकरण नहीं हुआ है उसे पूरा कराया जायेगा. सहरसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement