10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 अक्तूबर से होगी इवीएम की सीलिंग

23 अक्तूबर से होगी इवीएम की सीलिंग शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन की मुकम्मल तैयारी सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की रहेगी तैनाती सहरसा सदर : सोमवार को नामांकन वापसी के बाद जिला प्रशासन की ओर से प्रेसवार्ता आयोजित कर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव की अब तक तैयारी की जानकारी दी गयी. […]

23 अक्तूबर से होगी इवीएम की सीलिंग शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन की मुकम्मल तैयारी सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की रहेगी तैनाती

सहरसा सदर : सोमवार को नामांकन वापसी के बाद जिला प्रशासन की ओर से प्रेसवार्ता आयोजित कर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव की अब तक तैयारी की जानकारी दी गयी.

एडीएम माधव कृष्ण ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से चारों विधानसभा क्षेत्रों में की गयी तैयारी का जायजा लेते हुए बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्र अर्द्धसैनिक बल की तैनाती रहेगी. चारों विधानसभा क्षेत्र में चार-चार आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं चारों विस क्षेत्र में 15-15 मतदान केंद्रोें पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था मुकम्मल की गयी है.

बताया कि मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर अब तक 959 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन पहुंचा दिया गया है. 23 अक्टूबर से 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र व 75-सहरसा विस क्षेत्र के इवीएम सिलिंग का कार्य जिला स्कूल के मतगणना केंद्र में किया जायेगा.

वहीं 76-सिमरी बख्तियारपुर व 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम सिलिंग का कार्य जिला गर्ल्स हाईस्कूल के मतगणना केंद्र पर किया जायेगा. प्रेसवार्ता में मौजूद एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने चारों विस क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम होने की बात कही. 107 के तहत अब तक 11 हजार 171 वांछित लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. जिसमें से 116 के तहत पांच हजार 65 लोगों को बाउंडेड करवाया गया है. वहीं छह महीने से अधिक 925 वारंटियों सहित कुल 1380 लोग गिरपफ्तार किये जा चुके हैं.अवैध हथियार के रूप में 18 जब्त की गयी है. सीसीए के तहत 85 लोगों के विरुद्ध जिला बदर की प्रक्रिया के तहत डीएम के आदेश पर आधे लोगों के विरुद्ध अनुशंसा की गयी है. चुनाव व दुर्गा पूजा-मुहर्रम को देखते हुए सोमवार से 24 अक्टूबर तक पांच कंपनियां संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च करने की बात कही. ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जा सके. इस मौके पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, डीपीआरओ बिन्दुसार मंडल, स्वीप कोषांग के मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-इवीएम 25- बैठक में मौजूद एडीएम माधव कृष्ण सहित अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें