सोनवर्षा से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस चारों विधानसभा क्षेत्र के बाकी 50 बचे सहरसा सदर पांच नवंबर को आखिरी चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के बाद नाम वापसी के दिन सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी युवराज पासवान ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इनके नामांकन वापस लिए जाने के बाद चारों विधानसभा क्षेत्र में अब 50 उम्मीदवार मैदान में अपना किस्मत आजमाने के लिए जनता के बीच जायेंगे. सोनवर्षाराज में आठ प्रत्याशी74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र से अब आठ उम्मीदवार मैदान में बचे हैं उन प्रत्याशियों में जदयू से रत्नेश सादा, लोजपा से सरिता पासवान, सीपीआई से राजकुमार चौधरी, बमपा से सत्यनारायण पासवान, जाप से मनोज पासवान, निर्दलीय पृथ्वीचंद सादा, बसपा के राजेश राम, निर्दलीय चंदन ऋषिदेव चुनावी समर में डटे हैं. सहरसा से 14 प्रत्याशी75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र से नाम वापसी के तिथि तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. इस तरह दो प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने के बाद बचे 14 प्रत्याशियों में राजद के अरुण कुमार यादव, भाजपा के डॉ आलोक रंजन, सीपीआईएम के विनोद कुमार, जाप के संजना देवी तांती, बसपा के शंभू साह, निर्दलीय गजेन्द्र सिंह, सकलोपा के माधव प्रसाद मुखिया, बक्रापा के बद्री नारायण शर्मा, बमपा के नरेश प्रसाद साह, निर्दलीय रामशंकर कुमार, रणवीर कुमार राणा, रमेश कुमार शर्मा, निर्मल मिश्र, धीरेन्द्र कुमार सहरसा विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजामायेंगे. महिषी से 14 प्रत्याशी77-महिषी विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 नामांकन में से तीन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद बाकी बचे सभी उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. किसी ने भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया. जो उम्मीदवार बचे हैं उनमें राजद से प्रो अब्दुल गफूर, रालोसपा से चंदन बागची, जाप के गौतम कृष्ण, भाकपा माले के ललन यादव, बसपा के नन्हें खान, निर्दलीय पूनम देव, सुरेन्द्र यादव, नौशाद आलम, विमलकांत झा, महारूद्र झा, विजय कुमार गुप्ता, धीरेन्द्र पाठक, सुबोध पांडेय, राजकिशोर सादा शामिल हैं. सिमरी से 14 प्रत्याशी76-सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में बचे 14 प्रत्याशी. इनमें से किसी ने भी नामांकन की आखिरी तिथि तक नाम वापसी नहीं ली. बचे प्रत्याशियों में जदयू से पूर्व सांसद दिनेशचंद्र यादव, लोजपा से यूसूफ सललाउद्दीन, जाप से धर्मवीर यादव, सीपीआई के संजय सिंह चौहान, बसपा से विनोद पासवान, निर्दलीय श्रीकांत पोद्दार, उमेश भारती, अरविंद सिंह, उपेन्द्र यादव, यदुवंश राय, दिनेश कुमार, अरविंद कुमार शामिल हैं.
सोनवर्षा से एक नर्दिलीय प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस
सोनवर्षा से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस चारों विधानसभा क्षेत्र के बाकी 50 बचे सहरसा सदर पांच नवंबर को आखिरी चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के बाद नाम वापसी के दिन सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी युवराज पासवान ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इनके नामांकन वापस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement