गरीबों का 344 बोरा चावल जब्त-कालाबाजारी में शामिल ट्रक भी धराया-गुप्त सूचना पर डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ ने की छापेमारी -सिमराहा रोड में राजेश साह के मकान से ट्रक सहित माल किया बरामदप्रतिनिधि, सहरसा सदर शहरी क्षेत्र के शिवपुरी बाइपास रोड स्थित भवी साह चौक के समीप शनिवार की देर रात सरकारी अनाज के कारोबारी राजेश साह के गोदाम में हुई छापेमारी में पीडीएस का 344 बोरा चावल, रैपर व सीलिंग मशीन जब्त किया गया. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर हुई छापेमारी में बरामद खाद्यान्न को जब्त करने के बाद गोदाम को सील कर दिया गया. छापेमारी में शामिल सदर एसडीओ जहांगीर आलम व एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने बताया कि कालाबाजारी के लिए पीडीएस खाद्यान्न से भरा ट्रक रात के अंधेरे में राजेश साह के गोदाम में खाली किया जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही सभी करोबारी व मजदूर ट्रक पर लदे खाद्यान्न को छोड़ कर भाग गये. एसडीओ ने बताया कि ट्रक (बीआर-20-जी-4259) राजेश के घर के अंदर लगा पाया गया. ट्रक पर लदे 344 बोरा चावल में से करीब 150 बोरा ट्रक पर से खाली कर गोदाम में रख दिया गया था. घटनास्थल पर मौजूद डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने सदर एसडीओ को बरामद खाद्यान्न की जब्ती सूची बनाकर माल को कब्जे में लेकर मकान मालिक जिनके गोदाम से सरकारी खाद्यान्न बरामद किया गया उसके विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद एडीएसओ प्रताप बैठा, सदर एसडीओ की मौजूदगी में बरामद चावल की बोरे की गिनती कर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आये. सदर एसडीओ ने बताया कि जिस व्यक्ति राजेश साह के यहां से एफसीआइ का पीडीएस खाद्यान्न बरामद किया गया है. वह पूर्व में भी इस तरह की कालाबाजारी में संलिप्त रहा हैं. छह महीने पूर्व सहरसा बस्ती स्थित पेट्रोल पंप से बरामद पीडीएस खाद्यान्न में भी उसका नाम आने पर उसे आरोपी बनाया गया था. उन्होंने कहा कि इस बात से प्रतीत होता है कि राजेश साह पीडीएस के कालाबाजारी में सक्रिय रूप से संलिप्त हैं. सदर एसडीओ ने बताया कि एडीएसओ द्वारा मकान मालिक राजेश साह को प्रथम दृष्टया कालाबाजारी में शामिल होने पर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर इस मामले की जांच कर कारोबार में संलिप्त और भी लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि श्री साह के परिसर में लगे कई सीसीटीवी कैमरे से भी इस बात का खुलासा हो सकता है कि कहीं इस कारोबार में सरकारी महकमे के कर्मी व और कई लोग शामिल हो सकते हैं. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही सही पता चल पायेगा. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कैप्चर मशीन, बोरा रिपैकिंग की जाने वाली सिलाई मशीन को भी बरामद कर लिया है. फोटो- डीएम 11- गोदाम में छापेमारी का जायजा लेते डीएम गुंजियाल.
गरीबों का 344 बोरा चावल जब्त
गरीबों का 344 बोरा चावल जब्त-कालाबाजारी में शामिल ट्रक भी धराया-गुप्त सूचना पर डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ ने की छापेमारी -सिमराहा रोड में राजेश साह के मकान से ट्रक सहित माल किया बरामदप्रतिनिधि, सहरसा सदर शहरी क्षेत्र के शिवपुरी बाइपास रोड स्थित भवी साह चौक के समीप शनिवार की देर रात सरकारी अनाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement