27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों नाम आंखों ने अमीर- ए- शरीयत को किया सुपुर्द -ए -खाक

हजारों नाम आंखों ने अमीर- ए- शरीयत को किया सुपुर्द -ए -खाकउपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी , सोनिया गांधी , रावे हसनी नदवी ने पत्र भेज जताया शोकलालू ,डॉ शकील, उदय नारायण चौधरी , जीतन राम मांझी ,अब्दुल बारी सिद्दीकी , पप्पू यादव , केसी त्यागी , अख्तरुल ईमान शाहीन व राजीव रंजन ने परिजनों से […]

हजारों नाम आंखों ने अमीर- ए- शरीयत को किया सुपुर्द -ए -खाकउपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी , सोनिया गांधी , रावे हसनी नदवी ने पत्र भेज जताया शोकलालू ,डॉ शकील, उदय नारायण चौधरी , जीतन राम मांझी ,अब्दुल बारी सिद्दीकी , पप्पू यादव , केसी त्यागी , अख्तरुल ईमान शाहीन व राजीव रंजन ने परिजनों से मिल कर दी सांत्वना मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में श्याम रजक पहुंचे नमाजे जनाजा में उमड़ा जनसैलाबफुलवारीशरीफ . हजारों नाम आंखों के बीच रविवार को हाजी हरमैन कब्रिस्तान में इमारते शरिया के अमीर- ए- शरियत एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी सह सैंकड़ों मुस्लिम संस्थाओं के सरपरस्त इस्लामिक विद्वान हजरत मौलाना सैयद निजामुद्दीन साहब को सुपुर्द- ए- खाक कर दिया गया़ नमाज – ए- जनाजा खानकाह रहमानिया मुंगेर के सज्जादानशी और इमारत के नायब अमीर- ए- शरियत हजरत सयैद वली रहमानी ने पढ़ाई हजरत मौलाना निजामुद्दीन साहेब के इंतकाल की खबर मिलते ही उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी , यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के डॉ रावे हसन नदवी समेत देश -विदेश की मुस्लिम संस्थाओं ने पत्र भेज कर शोक जताया है़ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री श्याम रजक, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी , विस अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी , केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव , पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ शकील अहमद ,जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद पप्पू यादव ,पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ,विधायक अख्तरुल ईमान शाहीन ,बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के चेयरमैन आचार्य किशोर कुणाल व जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद केसी त्यागी समेत सभी मुस्लिम एदारों के प्रमुख हस्तियों ने इमारते शरिया पहुंच कर हजरत मौलाना निजामुद्दीन साहेब के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. मौलाना निजामुद्दीन साहेब के जनाजे में मंत्री श्याम रजक ,अब्दुल बारी सिद्दीकी ,डॉ शकील अहमद समेत करीब बीस हजारों लोगों ने शिरकत कर उन्हें सुपुर्द -ए- खाक किया .रविवार की अहले सुबह से ही अमीर- ए- शरियत हजरत निजामुद्दीन साहेब के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली ,बिहार, झारखंड , ओड़िशा ,पं बंगाल , हैदराबाद व कोलकाता समेत देश- विदेश के अन्य हिस्सों से हजारों लोग पहुंचे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने शोक वयक्त करते हुए कहा कि मौलाना निजामुद्दीन साहेब हमारे अभिभावक तुल्य थे. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हजरत निजामुद्दीन साहेब बिहार ही नहीं देश की एक बड़ी हस्ती थे. हजरत निजामुद्दीन साहेब के निधन पर डॉ शकील अहमद ने कहा कि यह मेरी निजी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में शोक जताने आये मंत्री श्याम रजक ने कहा कि आज मैंने अपने सरपरस्त को खो दिया है. उनकी कमी बिहार ही नहीं पूरे देश को खलेगी . स्पीकर डॉ उदय नारायण चौधरी ने कहा कि वंचितों के रहबर मौलाना निजामुद्दीन के निधन से बिहार के एक युग का अंत हो गया है. शोक जतानेवालों में अन्य लोगों में अखिल भारतीय रविदास नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार ,नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन आफताब आलम , पूर्व मुख्यमंत्री स्व अब्दुल गफूर के पौत्र एवं कांग्रेस नेता आसिफ गफूर , एसयूसीआइ के वरिष्ठ नेता कॉ राजेंद्र प्रसाद राय ,उपसभापति नगर परिषद सबान खान ,कांग्रेस प्रवक्ता अरशद अब्बास आजाद ,खुर्शीद आलम बड़ा बाबु , कौसर खान ,मो मिन्हाज ,शहीद भगत सिंह मेमोरियल ककेटी के अध्यक्ष दिलीप यादव आदि शामिल थे.मौलाना निज्मामुद्दीन का पार्थिव शरीर जैसे ही अल महद से इमारते शरिया परिसर में आया वैसे ही हजारों लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. नमाजे जनाजा में इतनी भीड़ थी कि इमारते शरिया के मैदान के आलावा तीन मंजिलों, हॉस्पिटल भवन से लेकर मुख्य सड़क पर टमटम पड़ाव तक जन सैलाब था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें