रानी दीदी को किया गया समानितसहरसा शहर. स्थानीय मसकरा भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बाल ब्रह्मचारिणी, तपस्विनी राजयोगनी रानी दीदी का सम्मान समारोह आयोजित की गयी. सम्मान समारोह में रानी दीदी को चुनरी, माला व मुकुट पहनाकर सम्मान दिया गया. साथ ही महाआरती की गयी. सम्मान समारोह में रानी दीदी ने नवरात्र की शुभकामना सबों को देते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा शिव कलयुग में विश्व परिवर्तन के लिए अवतरित होते हैं. वे इस कार्य में नारी शक्ति को अग्रणी रखते हैं. जिन्हें परमात्मा शिव ज्ञान तथा गुणों से सुसज्जित कर अपनी सर्व शक्ति प्रदान करते हैं इसलिए कहा जाता है कि देवियों ने शिव से शक्ति प्राप्त कर असुरों का संहार किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा अर्थात दुर्गुणों का नाश करने वाली उनकी सवारी शेर इस बात का प्रतीक है कि परमात्मा से प्राप्त शक्तियों से बड़ी से बड़ी विकराल परिस्थितियों पर विजय प्राप्त की. स्नेहा बहन ने दीदी का सम्मान करते हुए कहा कि भक्त देवियों को प्रसन्न करने आशीर्वाद मांगने मंदिरों में जाते हैं लेकिन हमें अपने आशीर्वाद से भरपूर करने स्वयं चैतन्य देवी यहां पधारी है. कार्यक्रम में विश्वनाथ केडिया, शंभु टेकरीवाल, अर्जुन दहलान, शंकर लाल पंसारी, अजीत डोकानियां आदि ने अपना सहयोग दिया. फोटो-सम्मान 8- समारोह में रानी दीदी का हुआ सम्मान.
BREAKING NEWS
रानी दीदी को किया गया समानित
रानी दीदी को किया गया समानितसहरसा शहर. स्थानीय मसकरा भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बाल ब्रह्मचारिणी, तपस्विनी राजयोगनी रानी दीदी का सम्मान समारोह आयोजित की गयी. सम्मान समारोह में रानी दीदी को चुनरी, माला व मुकुट पहनाकर सम्मान दिया गया. साथ ही महाआरती की गयी. सम्मान समारोह में रानी दीदी ने नवरात्र की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement