आप जाते हैं किधर, शॉपिंग के लिए पनघट है इधर प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में धूम मचा रहा पनघटप्रतिनिधि, सहरसा नगरश्रीमती जी के लिए लेनी हो सूट या फिर अपने लिये लेना हो डिजायनर्स परिधान. कपड़ा पट्टी में एक दाम की दुकान पनघट आपके आगमन का इंतजार कर रहा है. पर्व-त्योहार पर बच्चों की खुशियां ही आपके लिए मायने रखती है तो फिर देर किस बात की. चले आइये कपड़ा पट्टी स्थित एक दाम की दुकान पनघट. रिंकी, पिंकी, छोटी सभी के लिए हरेक रेंज में मनपंसद परिधान उपलब्ध है. इसके अलावा चाचा जी, भैया जी को चाहिए मनपंसद फिटिंग, पनघट के प्रोपराइटर संदीप भीमसेरिया बताते है कि हमने ग्राहकों के सहुलियत के लिए देश के चुनिंदा ब्रांडों को रखा है. पनघट : नाम ही काफी है कपड़ा पट्टी स्थित एक दाम की दुकान पनघट, रेडिमेड परिधानों के लिए आपका इंतजार कर रहा है. जनाब, पनघट के आकर्षक काउंटर पर बच्चों की विशेष रेंज उपलब्ध है. पनघट में पहुंच लीजिए खरीदारी का असली मजा. प्रोपराइटर कहते है कि पर्व-त्योहार पर खास तैयारी की गयी है. शर्ट, जींस, लेडिज वीयर सहित बच्चों के एक से बढ़ कर एक ब्रांड उपलब्ध है. इसके अलावा गर्म कपड़ों की भी बेहतरीन रैंज पहुंच चुकी है. फोटो- पनघट 6-पनघट में लगी ग्राहकों की भीड़फोटो- शॉपिंग फेस्टिवल का लोगो लगा देंगे.फोटो- मैसेज वाला फारमेट भी लगा देंगे
BREAKING NEWS
आप जाते हैं किधर, शॉपिंग के लिए पनघट है इधर
आप जाते हैं किधर, शॉपिंग के लिए पनघट है इधर प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में धूम मचा रहा पनघटप्रतिनिधि, सहरसा नगरश्रीमती जी के लिए लेनी हो सूट या फिर अपने लिये लेना हो डिजायनर्स परिधान. कपड़ा पट्टी में एक दाम की दुकान पनघट आपके आगमन का इंतजार कर रहा है. पर्व-त्योहार पर बच्चों की खुशियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement