सहरसा : नगरनवरात्रा के मौके पर शुरू हुआ प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्थानीय बाजार में धूम मचा रहा है. हजारों की भीड़ में से हमने चुना है आपके भरोसेमंद प्रतिष्ठानों को. जहां गुणवत्ता-क्वालिटी के साथ-साथ लेटेस्ट डिजाइन व किफायती कीमतों पर आप खरीददारी कर सकते है. शॉपिंग फे स्टिवल के चुनिंदा दुकानों पर की गयी खरीदारी के बाद आप जीत सकते है उपहार.
इन जगहों पर हो रही है उपहारों की बारिश, रिफ्युजी चौक स्थित टूडे मेगा बाजार, डीबी रोड स्थित माइक्रोसॉफ्ट, पालकी, कपड़ा पट्टी स्थित किलर, पनघट, अलंकार ज्वेलर्स धर्मशाला रोड, अदिती गु्रप गंगजला चौक, आलोक एचपी कहरा कुटी,मा तारा ऑटो मोबाइल, अमरज्योति प्रिंटर्स तिवारी टोला, मोंटे कारलो वीआइपी रोड, गंगजला गुमटी रोड में श्याम कुंज शामिल है.
जा रहे हैं किधर, शॉपिंग करें इधरश्रीमती जी के लिए लेनी हो सूट या फिर अपने लिए लेना हो डिजायनर्स परिधान. चले आइये कपड़ा पट्टी स्थित एक दाम की दुकान पनघट. रिंकी, पिंकी, छोटी सभी के लिए हरेक रेंज में मनपंसद परिधान उपलब्ध है.
इसके अलावा चाचा जी, भैया जी को चाहिए मनपंसद फिटिंग, हमने आपके सहुलियत के लिए चुना है शहर का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बन चुके किलर को. जहां उपलब्ध है ब्रांडेड शर्ट,टी शर्ट सहित जींस की बेहतरीन रैंज. सर्दी के कपड़े हो या गरमी के परिधान वीआइपी रोड स्थित मोंटे कारलो शो रुम आपका इंतजार कर रहा है. मोंटे कारलो के शो रुम में शर्ट, टीशर्ट, जींस, स्वेटर व मफलर की रैंज उपलब्ध है. नेशनल ब्रांड बन चुके मोंटे कारलो में कपड़ों की गुणवत्ता ग्राहकों को आकर्षित कर रही है.
सजना है हमें सजना के लिएइस नवरात्रा में आप अपने सौंदर्य से किसे खुश करना चाहेंगे. हालांकि जो भी हो धर्मशाला रोड स्थित कॉरपोरेशन बैंक के सामने अलंकार ज्वेलर्स निभायेगा अपना वादा. जहां हॉलमार्क व शुद्ध सोने के साथ-साथ फैंसी ज्वेलरी की है भरमार. जेवरात तो बहाना है, फेस्टिवल के बहाने अपनों को खुश करना है. श्रृंगार के बिना पर्व व त्योहार का मजा नहीं आता है. तो फिर देर किस बात की गंगजला ढ़ाला रोड में श्याम कुंज श्रृंगार की दुकान आपका इंतजार कर रही है. जहां लेटेस्ट एसेसरिज के अलावा लेडीज व जेंटस के प्रशासन के सभी सामान उपलब्ध है.
यहां बचत भी और इनाम का मौकाशहर के रिफ्युजी चौक स्थित टूडे मेगा बाजार में खरीदारी करने पर बचत के साथ ही इनाम पाने का सुनहरा मौका भी मिल रहा है. घरेलू राशन से लेकर करे कपड़ों की खरीदारी आपको मिलेगा बाजार से फायदा. स्टोर की तरफ से 25 सौ तक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मिल रहा है पांच सौ रुपये के खरीदारी का मौका. बेहतरीन फीचर्स यानी माइक्रोसॉफ्ट डीबी रोड स्थित माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल शो रुम में बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल युवाओं को आकर्षित कर रहे है. कंपनी द्वारा सभी वर्ग के लोगों के लिए रैंज उपलब्ध करायी गयी है.
ज्ञात हो कि मोबाइल कंपनी नोकिया अब माइक्रोसॉफ्ट के नाम से बाजार में काम कर रही है. वाह तेरा क्या कहना पर्व के मौके पर लिजिए स्वस्थ परिवार का संकल्प लेते केंट मिनरल वाटर आरओ ले आइयें अपने घर. जो शुद्ध पेयजल के अलावे रखेगा आपके परिवार का ख्याल. गंगजला चौक रमेश झा रोड में अदिती ग्रुप ने सजाया है आरओ का विशाल रेंज. कैंट आरओ के साथ बनाईये पर्व को कुछ खास. इसके अलावा बेहतर फ्लेक्स प्रिटिंग का पर्याय बन चुके अमरज्योति प्रिंटर्स चुनाव व पर्व के मौसम में धूम मचा रहा है. दिल्ली व कोलकाता की तरह दुकानों के बोर्ड व बैनर चमकाने के लिए लोग अमरज्योति प्रिंटर्स से संपर्क कर रहे है. डीबी रोड स्थित पालकी इलेक्ट्रिकलस में घरेलू उत्पादों की भरमार है.
जहां आप सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक ब्रांडेड समान किफायती दरों पर खरीद सकते है. दमदार बाइक, सफर मजेदारहटियागाछी स्थित पेराडाइज बजाज के शो रुम में पल्सर, प्लेटिना व डिस्कवर बाइक की सबसे ज्यादा डिमांड है. ग्राहक बताते है कि बजाज की बाइक दमदार होने के साथ ही बेहतरीन सफर का मजा देती है.
ग्राहक अभी से ही धनतेरस की बुकिंग कराना शुरु कर चुके है. ऑटो का दूसरा नाम पियागो हैकम निवेश पर ज्यादा कमाई करने के लिए पियाजो ऑटो का सवारी व मालवाहक बेरोजगारों की पहली पसंद बन रही है. तिवारी टोला स्थित पियाजो शो रुम में फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है. पियाजो ऑटो ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफलाइन बन चुकी है. नोट – शॉपिंग फेस्टिवल का मैसेज का फार्मेट जरूर खबर के साथ लगा देंगें.