22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी का बिहार मिशन: आरा में बड़ी घोषणा, सहरसा में लालू-नीतीश पर निशाना

सहरसा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में एनडीए की परिवर्तन रैली को संबोधित करने मंगलवार को सहरसा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा है. कोशी क्षेत्र की जनता को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री ने आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए […]

सहरसा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में एनडीए की परिवर्तन रैली को संबोधित करने मंगलवार को सहरसा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा है. कोशी क्षेत्र की जनता को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री ने आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी राहत पैकेज देने की घोषणा की. इसके बाद सहरसा पहुंचे पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान पटेल मैदान में नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि कुछ राजनेताओं का अहंकार सातवें आसमान पर है, ऐसे नेताओं का अहंकार अब जनता ही तोड़ेगी. उन्होंने कोसी त्रसदी का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने गुजरात सरकार के चेक को लौटा दिया था. उस समय गुजरात सरकार के सीएम के तौर पर मैंने कोसी पीड़ितों के लिए मदद भेजी थी. कोसी अंचल के लिए 5 करोड़ रु पये का चेक भेजा था. वहीं, मोदी ने जंगलराज के अपने पुराने बयान को दोहराते हुए एक बार फिर कहा कि राज्य में दबे पांव मुसीबतें आनी शुरू हो गई हैं. पिछले छह महीने में अपराध बढ़े हैं.

अहंकार से बिहार को हुआ नुकसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोसी में आये बाढ़ के चलते सैकड़ों गांव विनाश के कगार पर पहुंच गए और 35 लाख परिवार बाढ़ से बर्बाद हुए. इस मदद को लौटाने के बाद इस अहंकार से हुए अपमान के घूंट को मैं पी गया. लेकिन अब जनता ऐसे अहंकारी नेताओं को जरूर सबक सिखाएगी. इन नेताओं के अहंकार से बिहार का बहुत नुकसान हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में अपराध से जुड़े आकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि जनवरी में 217 हत्याएं हुई, जून में 317, जनवरी में दंगे 866 हुए,और जून आते-आते इनकी संख्या 1497 हो गई. क्या ये जंगलराज के आसार नहीं.

जंगलराज का डर
नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की राजनीति अब बदलाव की ओर चल पड़ी है. ये सरकार अब रहने वाली नहीं है. बिहारवासियों को फिर से जंगलराज का डर सता रहा है, यहां जंगलराज के संकेत मिलने लगे हैं. कुछ नेताओं के अहंकार ने बिहार को बर्बाद किया है. अहंकारी लोग एसी में बैठकर जहर उगलते हैं. ऐसे ही अहंकार ने बिहार के सपने को तोड़ दिया गया. आंकड़ों के जरिये नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में खतरे की घंटी बज चुकी है. बिहार पुलिस के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में अपराध कई गुना बढ़ गए हैं. हिंसा में 46 फीसदी इजाफा हुआ है. दंगों के मामलों में 76 फीसदी इजाफा हो गया है. ऐसे में बहनों की जिंदगी मुश्किल हो जाएगी.

जयप्रकाश के साथ लालू-नीतीश ने किया धोखा
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बिहार का भाग्य बदलने के लिए, नया बिहार बनाने के लिए मैंने सवा लाख करोड़ रु पये के विशेष पैकेज का आज ऐलान किया है. लोग कहते थे कि मोदी सिर्फबोलते हैं और करते कुछ नहीं. इस पैकेज के बाद लोग कहेंगे कि ये पुराने पैकेज का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इस पैकेज से बिहार की शक्ल और सूरत बदल जाएगी. पीएम ने कहा कि सत्ता पाने के लिए जेडीयू-आरजेडी आज कांग्रेस की गोद में बैठ गये हैं. जयप्रकाश नारायण ने देश का गौरव बढ़ाया था. जेपी को इंदिरा गांधी की सरकार ने जेल में बंद करवाया था, भ्रष्टचार का विरोध किया तो जेपी को जेल भेजा गया था. कांग्रेस पार्टी ही जेपी की मौत की जिम्मेदार है. आज आरजेडी और जेडीयू जैसे पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रही है, ऐसे में ये जयप्रकाश जी के साथ धोखा है. जेपी के शिष्य आज कांग्रेस के साथ चले गए हैं.

कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार के स्वाभिमान को दांव पर लगाया
कांग्रेस के साथ समझौता जेपी से विश्वासघात है. हालांकि, बिहार की जनता ने तो कांग्रेस को सूबे से बाहर फेंक दिया है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और उस समय की कांग्रेस नीत सरकार को निशाने पर लेते हुए नीतीश कुमार का नाम लिये बिना कहा कि उस समय के सीएम दिल्ली पहुंचे, बिहार के स्वाभिमान को दांव पर लगाया, बिहार के स्वाभिमान को छोड़कर दरबार में गए, गिड़गिड़ाए, इज्जत छोड़कर मांगा कि कुछ दे दो.

आरा में पीएम मोदी की बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में बिहार के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया. आरा के रमणा मैदान में सड़क एवं भूतल परिवहन विभाग की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने आये प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रु पये की पैकेज की घोषणा की. करीब आधे घंटे देर से सभा स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि सवा लाख करोड़ की यह राशि बिहार में पूर्व से चल रही सड़क और बिजली की योजनाओं के अतिरिक्त होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुल मिला कर बिहार के हिस्से 1.65 लाख करोड़ रु पये आयेगा. अपने चालीस मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने न सिर्फ बिहार को चुनावी वायदों के अनुरु प विशेष पैकेज दे गये. बल्कि युवाओं को कौशल विकास और नये रोजगार के वायदे कर उन्हें पुचकारा भी. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने नये राज्यपाल रामनाथ कोविंद से आरा की जनता को रू-ब-रू कराया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर रखा.

भोजपुरी में कहा, रउरा सब लोग के प्रणाम
प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में अपने संबोधन को आरंभ करते हुए जैसे ही कहा, रउरा सब लोग के हमार प्रणाम, लोकसभा चुनाव के बाद हम भोजपुर आइल बानी, बाबू वीर कुंअर सिंह की धरती पर रउरा लोगन के बहुत-बहुत प्रणाम, मोदी-मोदी के नारे लगे. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बीती रात दुबई यात्र की भी चर्चा की.

सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पचास हजार करोड़ रु पये की पैकेज के वायदे किये थे. लेकिन जब दिल्ली की सत्ता में आया और वहां की बारिकियां देखी तो पता चला कि बिहार का काम सिर्फपचास हजार करोड़ रु पये से नहीं चलने वाला. उन्होंने उपस्थित भीड़ से पूछा कि पचास से या साठ हजार करोड़ रु पये से काम चलेगा, भीड़ ने कहा नहीं. भीड़ का मिजाज देख वह आगे बढते गये. बात 90 हजार करोड़ तक गयी. भीड़ ने जब कहा नहीं तो अचानक प्रधानमंत्री रूके और वीर कुंअर सिंह एवं जय प्रकाश नारायण को याद करते हुए सवा लाख करोड़ रु पये के पैकेज की घोषणा की.

ग्यारह योजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने बिहार की चिर प्रतिक्षति विशेष पैकेज की घोषणा के साथ-साथ नेशनल हाइवे की नौ हजार करोड़ की लागत से 11 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. प्रधानमंत्री ने 878 करोड़ की लागत से मुजपफरपुर-सीतामढी-सोनबरसा सड़क का उदघाटन किया और कौशल विकास योजनाओं की भी शुरूआत की. पीएम मोदी यहीं नहीं ठहरे, उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार ने बिहार को 12 हजार करोड़ रु पये का पैकेज दिया था. उसमें 8282 करोड़ रु पये खर्च नहीं हुए. प्रदेश में नेशनल हाइवे की 12 हजार करोड़ रु पये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसके अतिरिक्त बांका जिले में 20 हजार करोड़ रु पये की लागत से बिजली कारखाना बनने वाला है. सब की रकम होती है 40657 करोड़, यह राशि बिहार को सवा लाख करोड़ रु पये की रकम से अतिरिक्त होगी. प्रधानमंत्री की इस घोषणा से पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों रकम को जोड़ दी जाये तो बिहार को मिलने वाली विशेष पैकेज की राशि हो जाती है 1.65 हजार करोड़. उन्होंने बिहार वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपने इस वायदे को हर हाल में पूरा करके रहेंगे.

बदलेगा बिहार का भाग्य
प्रधानमंत्री ने कहा कि सवा लाख करोड़ का पैकेज देने के साथ ही आज मैं बिहार का भाग्य बदलने के लिए भी घोषणा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आज मैं आरा की धरती से अपना वायदा पूरा करने आया हूं. बिहार के लिए पैकेज की घोषणा यहीं से करने जा रहा हूं. मंच पर इस समय बिहार सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फललन सिंह मौजूद थे.

युवाओं पर केंद्रीत रखा ध्यान
प्रधानमंत्री ने अपने चालीस मिनट के भाषण का फोकस जहां युवाओं पर केंद्रीत रखा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उनके निशाने पर रहे. रमणा मैदान में आयी युवाओं की भीड़ से प्रधानमंत्री ने कहा कि जितनी तेजिस्वता आप में हैं उसे और जगहों पर खोजनी पड़ती है. तभी तो यहां चाणक्य पैदा हुए.

मुख्यमंत्री जी आपके मुंह में घी-शक्कर
गया की सभा के दौरान बिहार को बीमारू राज्य कहे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी को याद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मेरी बातों से नाराज हो गये. उन्होंने कहा कि यह मोदी होता क्या है बिहार को बीमारू राज्य कहने वाला. बिहार बीमारू प्रदेश नहीं है. प्रधानमंत्री ने अपनी शैली में इसका जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आपके मुंह में घी-शक्कर. मैं आपकी बात को स्वीकार करता हूं. यदि बिहार बीमारू प्रदेश से बाहर निकला है तो इससे सबसे अधिक खुशी मुङो होगी. मुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा कि बिहार बीमारू राज्य नहीं मैं इसका स्वागत करता हूं. उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा, जिसने पेट भर खाना खाया हो, वह कि सी से खाना मांगेगा क्या. भीड़ ने जवाब दिया-नहीं. मोदी चुप नहीं रहे, कोई तंदुरु स्त हो तो वह डाक्टर के यहां जायेगा, भीड़ ने कहा- नहीं. वह कहते गये, मैं हैरान हूं. एक तरफ कहते हैं मैं बीमार नहीं हूं. दूसरी तरफ कहते हैं, हमें ये दे दो, हमें वो दे दो. अब बिहार की जनता तय करे कि उसे क्या चाहिए.

एक तरफ मेक इन इंडिया दूसरी तरफ स्कील इंडिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है वह बिहार का शकल, सूरत और भाग्य बदल देगा. बिहार के नौजवानों को अदभुत क्षमता देगी और उन्हें ताकत देगा. उन्होंने अपने भाषण में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फ्लाई ओवर मंत्री कहा तो राजीव प्रताप रूडी को कौशल विकास से देश के युवाओं को संवारने वाला मंत्री बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में कारखाना लगाने वाले आ रहे हैं. इस समय बिहार को बिजली और स्कील्ड युवाओं की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि वह टुकड़ों-टुकड़ों में विकास की बात नहीं करते. विकास एक साथ होगा तभी इसका अंजाम नजर आयेगा. मेक इन इंडिया के तहत विदेशों से कहा कि वह भारत में पूंजी लगाये और कारखाना लगे इससे पहले युवाओं के स्कील्ड डेवलपमेंट की योजना भी आरंभ की. उन्होने कहा कि आबूधाबी की सरकार ने देश में साढे चार लाख करोड़ रु पये की पूंजी निवेश की बात कही है.

बिजली चाहिये या नहीं
प्रधानमंत्री ने युवाओं से खूब सवाल-जवाब किये. उन्होंने पूछा कि बिहार को बिजली चाहिए या नहीं. स्टार्ट अप और स्टैंड अप प्रोग्राम का भी उन्होंने चर्चा किया. उन्होंने कहा कि बैंकों से कहा है कि अपने पैसे में से कम से कम एक दलित और पिछड़ी जाति से आने वाली माताओं के बेटे को रोजगार के लिए धन उपलब्ध कराये. एक भी ऐसा युवक खड़ा होता है तो यही है स्टार्ट अप इंडिया. उन्होंने कृषि और किसानों की भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक किसान सरकार के ऐजेंडे में नहीं थे. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि अब हमारी सरकार ने कृषि और किसान के विकास के लिए अलग से काम करना आरंभ किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें