सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनोरी गांव में छापेमारी कर 192 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मनोरी गांव निवासी राजेन्द्र यादव के पुत्र संकुल यादव के घर छापेमारी की गयी. इस दौरान घर में छुपाकर रखा 8 कार्टून से रॉयल स्टैग विदेशी शराब का 375 एमएल का 72 बोतल, एम्पेरियम ब्लू विदेशी शराब का 375 एमएल का 96 बोतल व रॉयल चैलेंजर विदेशी शराब का 375 एमएल का 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान संकुल यादव मौके से फरार होने में सफल रहा. बरामद शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

