पतरघट. पस्तपार थाना के समीप पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 106 पर रविवार की शाम एक सीएनजी ऑटो से 15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद किए जाने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपर थाना अध्यक्ष पुअनि अमरजीत कुमार द्वारा पुलिस बल के सहयोग से पस्तपार थाना के सामने एनएच 106 पर अरार की तरफ से आ रही ऑटो को रोककर तलाशी ली तो ऑटो के अंदर एक प्लास्टिक के गैलन में छिपाकर रखा 15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद कर ऑटो को जब्त कर लिया. जबकि मौके से शराब तस्कर राजीव शर्मा पिता चंदेश्वरी शर्मा ग्राम पस्तपार वार्ड बारह को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पस्तपार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नाबालिग लड़की को जबरन ले जाने का आरोप पतरघट. पस्तपार पंचायत स्थित ठाढी बस्ती से बीतें 20 दिसंबर को अपहृत एक नाबालिग लड़की के मामले में प्राप्त आवेदन पर पस्तपार पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पस्तपार पंचायत स्थित ठाढ़ी बस्ती निवासी एक पीड़ित पिता ने थाना अध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा है कि बीते 20 दिसंबर को उन्हीं के गांव का एक लड़का अन्य दो अज्ञात लड़के के सहयोग से उनकी 14 वर्षीय लड़की को ठाढ़ी बजरंगबली स्थान के समीप से बाइक पर बैठा कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी लड़की के वापस नहीं आने पर थाना में आवेदन देते दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की है. थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है तथा लड़की के सकुशल बरामदगी तक कार्रवाई जारी रखे जाने की बात कही. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला अपहरण या प्रेम प्रसंग का है. इसका खुलासा लड़की के सकुशल बरामदगी होने पर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

