शंभु की ससुराल नवहट्टा में भी पसरा मातम
नवहट्टा (सहरसा) : बेटी-दामाद, दो नाती व एक नातिन की मौत के बाद सरयू चौधरी सदमे में हैं. वह नवहट्टा बाजार में रहते हैं. बाजार के व्यवसायी व प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी सरयू चौधरी के घर पहुंचे और सांत्वना दी
एक ही परिवार के पांच लोगों की एक साथ मौत हो जाने पर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शोक प्रकट किया है़ मौत की सूचना के बाद सरयू चौधरी बेसुध पड़े हैं. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही सभी से बात हुई थी़ इतना कह कर वे रोने लगते हैं. शंभु की ससुराल के सभी सदस्य सदमे में हैं. उसकी सास की हालत खराब है. किसी को यह नहीं समझ में आ रहा है कि यह सब कैसे हो गया. फिलहाल मामला पुलिस के हवाले हैं. जांच के बाद मामला साफ होगा.
