21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से 15 नवंबर तक सहरसा जंक्शन पर लगेगा रेल न्यायालय

सहरसा : बेटिकट यात्रा करने वालों की अब खैर नहीं. इसके लिए सहरसा में गुरुवार से 15 नवंबर तक रेल न्यायालय लगेगा. खगड़िया रेलवे एडिशनल सीजेएम 15 नवंबर तक सहरसा जंक्शन पर कैंप करेंगे. दो स्टेशनों के बीच खाली एरिया में रेल अधिकारी सहित फ्लाइंग स्कावयड टीम द्वारा बस रेड से चेकिंग की व्यवस्था होगी. […]

सहरसा : बेटिकट यात्रा करने वालों की अब खैर नहीं. इसके लिए सहरसा में गुरुवार से 15 नवंबर तक रेल न्यायालय लगेगा. खगड़िया रेलवे एडिशनल सीजेएम 15 नवंबर तक सहरसा जंक्शन पर कैंप करेंगे. दो स्टेशनों के बीच खाली एरिया में रेल अधिकारी सहित फ्लाइंग स्कावयड टीम द्वारा बस रेड से चेकिंग की व्यवस्था होगी.

समस्तीपुर डिवीजन के एसीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि बस रेड से चेकिंग की व्यवस्था होगी. इसमें डीआरएम फ्लाइंग स्कावयड, मानसी रेड व मिनी स्कवायड सहित कई टीमें मौजूद रहेगी. वहीं सहरसा जंक्शन पर चौथे दिन भी सघन चेकिंग अभियान चला.
विभिन्न ट्रेनों में यूबीएल व कई बेटिकट यात्री पकड़े गये. छापेमारी में एसीएम नरेंद्र कुमार, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, मिनी स्क्वायड के नीतेश कुमार, मानसी रेड के उपेंद्र सिंह, फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी कपिलेश्वर राम, सीटीटीआई बीएन मंडल, सीआईटी कृष्णाधर, फ्लाइंग स्क्वायड टीम में शामिल राजू साह, अरविंद कुमार पप्पू, धर्मवीर यादव, राम नरेश राय, शिवानंद, घनश्याम प्रसाद आदि मौजूद थे.
2300 यात्रियों का हुआ इजाफा
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चेकिंग के मद में 2300 यात्रियों की वृद्धि हुई है. एसीएम ने सहरसा जंक्शन पर चेकिंग के दौरान बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2300 यात्रियों में वृद्धि हुई है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 7 नवंबर तक का है. यात्रियों को इस बात की समझ आने लगी है कि बिना टिकट यात्रा नहीं करनी चाहिए. एसीएम ने बताया कि सहरसा जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान अभी जारी रहेगा.
फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने दी जानकारी
चेकिंग के दौरान पकड़े गये और बेटिकट यात्री और स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचाने वाले रिश्तेदारों को एसीएम सहित डीआरएम फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने प्लेटफॉर्म पर यात्रा संबंधी पाठ पढाया. यह जागरूक किया गया कि सरकारी चीजों का मुफ्त उपयोग नहीं करें. रेल आपकी संपत्ति है. इसकी सेवा व सुरक्षा अच्छे यात्रियों का एक दायित्व है. वहीं पकड़े गये यात्रियों से जुर्माना लेकर बिना टिकट यात्रा न करने के लिए संकल्पित भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें