22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी को माला पहनाने के बाद युवक जैसे ही उतरने लगा, राजद नेता से हो गयी बकझक, फिर चलने लगी कुर्सियां

सिमरी (सहरसा) : लालू यादव ने सामाजिक न्याय के लिए नीतीश चाचा से हाथ मिलाया, लेकिन नीतीश चाचा ने धोखा दिया. अच्छे चाचा नीतीश कुमार नहीं थे. चाचा ने जनता को भी धोखा दिया. यह बातें रविवार को सिमरी बख्तियारपुर स्थित हाइस्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी […]

सिमरी (सहरसा) : लालू यादव ने सामाजिक न्याय के लिए नीतीश चाचा से हाथ मिलाया, लेकिन नीतीश चाचा ने धोखा दिया. अच्छे चाचा नीतीश कुमार नहीं थे. चाचा ने जनता को भी धोखा दिया. यह बातें रविवार को सिमरी बख्तियारपुर स्थित हाइस्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि जफर आलम पार्टी के वफादार सिपाही हैं. हर बार सिमरी बख्तियारपुर की जनता ने हमें प्यार देने का काम किया है. 21 तारीख को लालटेन को वोट दें और लालू जी के हाथ मजबूत करें.
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हम सभी लोकसभा चुनाव हारे नहीं, साजिशतन हराया गया. केंद्र सरकार ने लालू जी को जेल में डाला और आज जेल में बीमार हैं, लेकिन आज तक लालू जी ने विचार से समझौता नहीं किया. जब लालू जी डरे नहीं, झुके नहीं, तो हम हम भी नहीं झुकेंगे. लालू जी शेर हैं. आज पिछड़ी और अति पिछड़ों को सताया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर कर लोगों को मारा जा रहा है.
तेजस्वी यादव की सभा में हंगामा, जमकर चलीं कुर्सियां
सिमरी (सहरसा) : रविवार को सिमरी बख्तियारपुर में विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को माला पहनाने के बाद एक युवक जैसे ही उतरने लगा, उसकी राजद नेता विनोद यादव के साथ बकझक हो गयी. थोड़ी ही देर में बकझक हाथापाई में बदल गयी. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी गयीं. इससे भगदड़ मच गयी. हंगामे में शामिल एक व्यक्ति मिथिलेश यादव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel