ePaper

गुटखा खाया हुआ था कर्मी, डीएम ने पकड़ा, लगाया जुर्माना

4 Sep, 2019 6:58 am
विज्ञापन
गुटखा खाया हुआ था कर्मी, डीएम ने पकड़ा, लगाया जुर्माना

सहरसा : जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों एवं शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में समाहरणालय स्थित निर्वाचन, स्थापना, विधि, सामाजिक सुरक्षा, उत्पाद एवं मद्य निषेध, आरटीपीएस, नीलाम पत्र वाद, परिवहन, आपदा प्रबंधन सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम महिला हेल्पलाइन कार्यालय गयी, जहां […]

विज्ञापन

सहरसा : जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों एवं शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में समाहरणालय स्थित निर्वाचन, स्थापना, विधि, सामाजिक सुरक्षा, उत्पाद एवं मद्य निषेध, आरटीपीएस, नीलाम पत्र वाद, परिवहन, आपदा प्रबंधन सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान डीएम महिला हेल्पलाइन कार्यालय गयी, जहां घरेलू हिंसा से प्रताड़ित प्रियंका देवी के परिवाद के संदर्भ में काउंसेलर नमिता शंकर को निर्देश दे रही थी. परिवादी प्रियंका देवी को पति द्वारा मारपीट एवं भरण पोषण नहीं किये जाने के संबंध में महिला हेल्पलाइन में व्यथा को जिलाधिकारी ने सुना और पूछा कि आपको कैसे जानकारी मिली कि महिला हेल्पलाइन में सहायता मिल सकती है.
उन्होंने प्रताड़ित करने वाले पति के विरूद्ध नोटिस जारी कर सुलह समझौता कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उसके बाद भी प्रताड़ना जारी रहती है तो परिवादी के पति के विरूद्ध कानूनी कारवाई सुनिश्चित करें. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अधिकांश कार्यालयों में साफ सफाई पर असंतोष जताते हुए कार्यालय को साफ सफाई रखने पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी.
उन्होंने कार्यालय में पुरानी संचिकाओं का रख रखाव अव्यवस्थित देखकर निर्देश दिया कि पुरानी सचिकाएं जो वर्त्तमान में कार्य में नहीं लायी जा रही है, उनका समुचित रख रखाव करें. परिवहन कार्यालय में दैनिक आवेदन प्राप्ति एवं निष्पादन के संबंध में जानकारी ली गयी और नियमित निष्पादन का निर्देश दिया. आपदा प्रबंधन कार्यालय में अनुदान संबधी लंबित मामले के विषय में पूछा और लंबित मामलों का यथाशीघ्र भुगतान का निर्देश दिया.
नीलाम पत्र वाद में काफी संख्या मे महिषी प्रखंड की रिपोर्ट लंबित रहने पर नाराजगी जताते हुए यथाशीघ्र प्रखंड भिजवाने का निर्देश दिया. नीलाम पत्र वाद कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार को पान मसाला गुटखा खाते हुए पाये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर को कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूली का निर्देश दिया.
भविष्य में गलती को न दोहराये जाने की चेतावनी देते हुए छोड़ा
जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय का औचक निरीक्षण के क्रम में एक व्यक्ति को पान एवं गुटखा खाते हुए जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को पकड़ा गया. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर शंभुनाथ झ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रभाकर तिवारी द्वारा कोटपा के तहत नियमानुसार दो सौ रूपये दंड वसूला गया एवं भविष्य में उक्त गलती को न दोहराये जाने की चेतावनी देते हुए छोड़ा गया. आरोपित व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार यादव, पिता संजय कुमार यादव, न्यू कॉलोनी के रूप में की गयी.
साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कोई भी व्यक्ति अथवा कर्मी समाहरणालय परिसर, सार्वजनिक स्थल में पान, गुटखा खाते पकड़े गये तो उनसे कोटपा के तहत नियमानुसार दंड वसूला जायेगा.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar