30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसीवासी वैष्णो देवी, हरिद्वार अौर ऋषिकेश की एक साथ करेंगे यात्रा

सहरसा : कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब यहां के लोग भी सहरसा जंक्शन से माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत दस धार्मिक स्थलों की एक साथ यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों की मांग पर आइआरसीटीसी के उच्च अधिकारियों ने इस माह सहरसा जंक्शन से आस्था सर्किट दक्षिण भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का […]

सहरसा : कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब यहां के लोग भी सहरसा जंक्शन से माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत दस धार्मिक स्थलों की एक साथ यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों की मांग पर आइआरसीटीसी के उच्च अधिकारियों ने इस माह सहरसा जंक्शन से आस्था सर्किट दक्षिण भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

दक्षिण भारत स्पेशल ट्रेन चलाने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिल चुकी है. अगले सोमवार समस्तीपुर डिवीजन में अधिकारियों की बैठक के बाद शीघ्र ही यह ट्रेन चलाने की घोषणा होगी. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, नरटिकयागंज होकर चलेगी. इस ट्रेन में खानपान के साथ गाइड की सुविधा रेल यात्रियों को मिलेगी.
बता दें कि दो माह पूर्व रक्सौल से दक्षिण भारत स्पेशल ट्रेन वाया समस्तीपुर होकर चलायी गयी थी. अब यह सहरसा जंक्शन से चलेगी. आईआरसीटीसी अधिकारियों की मानें तो फिलहाल यह ट्रेन सहरसा जंक्शन एक ट्रिप ही अप व डाउन में चलायी जायेगी. अगर यात्रियों की विशेष मांग रही तो दूसरी व तीसरी ट्रिप भी चलायी जा सकेगी.
10 दिनों का होगा टूर
आईआरसीटीसी अधिकारियों ने बताया कि सहरसा जंक्शन से खुलने के बाद 10 दिनों का यह ट्रिप रहेगा. एक यात्री पर 10 से 11 हजार रुपये यात्रा पर खर्च होने की संभावना है. जिसमें फूडिंग व लोडिंग निशुल्क होगा. 16-19 कार्मशिय लॉबी होगी. दो एलएलआर के साथ एक पेंट्रीकार की व्यवस्था होगी. सहरसा जंक्शन से खुलने के बाद यह किस रूट पर चलेगी, डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर हाजीपुर जल्द ही रूट चार्ट जारी करेंगे. ताकि यात्री अपना आरक्षण ले सकें.
कहां-कहां होगी यात्रा
अधिकारियों के अनुसार माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, आगरा, मथुरा समेत दस धार्मिक स्थलों का यात्रा कराया जा सकेगी. अगले सोमवार के बाद जल्द ही इस संर्दभ में चार्ट जारी किया जायेगा. रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से ही यात्री अपना आरक्षण करवा सकेंगे.
कहते हैं अधिकारी
यात्रियों की मांग पर रक्सौल के बाद जल्द ही सहरसा जंक्शन से टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इस ट्रेन को चलाने की स्वीकृति मिल चुकी है. एक सप्ताह में शीघ्र ही इसके खुलने की घोषणा की जायेगी. ताकि यात्री एक साथ माता वैष्णों देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा आदि धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकें.
राजेश कुमार, डीजीएम आइआरसीटीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें