सहरसा : मॉडल स्टेशन सहरसा जंक्शन को आज से डेमू ट्रेन की सौगात मिलेगी बुधवार से सहरसा से समस्तीपुर के लिए सवारी गाड़ी बनकर 10 कोच की डेमू ट्रेन दौड़ेगी. हालांकि समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारियों ने फिलहाल एक ही रैक की व्यवस्था करायी है. रेल अधिकारियों को मानें तो जल्द ही समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर सभी पैसेंजर ट्रेन को हटाकर डेमू ट्रेन में तब्दील किया जायेगा. इस ट्रेन की खासियत यह होगी कि इसका सफर आरामदायक होगा व सामान्य कोच की अपेक्षा इसमें बैठने की अधिक जगह मिलेगी.
Advertisement
सहरसा-समस्तीपुर रेलखंड पर आज से दौड़ेगी डेमू ट्रेन
सहरसा : मॉडल स्टेशन सहरसा जंक्शन को आज से डेमू ट्रेन की सौगात मिलेगी बुधवार से सहरसा से समस्तीपुर के लिए सवारी गाड़ी बनकर 10 कोच की डेमू ट्रेन दौड़ेगी. हालांकि समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारियों ने फिलहाल एक ही रैक की व्यवस्था करायी है. रेल अधिकारियों को मानें तो जल्द ही समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर सभी […]
सेकंड में यह ट्रेन स्पीड से गति भरेगी और सेकंड भर में इस में ब्रेक लग सकेगा. ट्रेन कितनी भी स्पीड में हो, ब्रेक लगने पर कोच में यात्रियों को झटके कम महसूस होंगे की भी खपत कम होगी. मंगलवार की शाम को या ट्रेन 55568 सवारी गाड़ी बनकर 6:15 मिनट पर पहले कि निर्धारित समय पर सहरसा के लिए खुलेगी और रात 11:00 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. सुबह 7:30 बजे डेमू ट्रेन सहरसा से समस्तीपुर के लिए खुलेगी. रेल अधिकारियों ने बताया कि सहरसा से समस्तीपुर के लिए वर्तमान में पांच पैसेंजर ट्रेन दी गयी है. इसमें केवल एक को ही डेमू ट्रेन में तब्दील किया गया है.
समस्तीपुर डिवीजन के डीएमई पावर चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि फिलहाल समस्तीपुर से सहरसा के लिए पांच रेक है. इसमें एक रैक को ही डेमू ट्रेन में तब्दील किया गया है. धीरे-धीरे अन्य चार को भी डेमो में तब्दील किया जाएगा. सहरसा से डेमू ट्रेन चलने के बाद इंजन शंटिंग की समस्या खत्म होगी. डेमू ट्रेन में आगे और पीछे दो इंजन होते हैं. डेमू ट्रेन चलने के बाद सहरसा जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन इंजन शंटिंग के कारण विलंब नहीं होगी.
आज सहरसा पहुंचेंगे आरपीएफ के महानिदेशक, सुरक्षा व्यवस्था चौकस
सहरसा. आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार आज सहरसा पहुंचेंगे. इसे लेकर सर्किट हाउस से सहरसा जंक्शन तक सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गयी है. महानिदेशक दरभंगा से सहरसा सड़क मार्ग से पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में विश्राम के बाद सहरसा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. महानिदेशक के आगमन को लेकर आरपीएफ पोस्ट को चकाचक किया गया है. आरपीएफ कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी ने बताया कि सहरसा पहुंचने का ओपन टाइम दिया गया है. निरीक्षण के बाद सहरसा मानसी और पूर्णिया रेलखंड पर आरपीएफ संख्या बढ़ाई जा सकेगी. इसके अलावा ट्रेनों में चेन पुलिंग रोकने के लिए महत्वपूर्ण ट्रेनों में आरपीएफ की तैनाती की जाएगी.
आज सहरसा जंक्शन से अंबाला के लिए फिर चलेगी स्पेशल ट्रेन
सहरसा. लगातार दस दिनों से सहरसा जंक्शन से पलायन करते मजदूर यात्रियों के भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर आज बुधवार को सहरसा से अंबाला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की उम्मीद है. हालांकि इस संदर्भ में सहरसा एसएस ने बताया कि अभी तक उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सहरसा से अंबाला के लिए स्पेशल ट्रेन दूसरा ट्रिप चलाई जाएगी.
वहीं पिछले तीन दिनों से मजदूर यात्रियों को ट्रेनों में जगह नहीं मिलने की वजह से उन्होंने अपना आशियाना प्लेटफार्म पर ही बना लिया है. मंगलवार को स्थिति यह थी कि पूरे प्लेटफार्म मजदूर यात्रियों से खचाखच भरा था. हालांकि रोजाना की तरह आज सहरसा से अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस खुली. लेकिन हजारों मजदूर यात्रियों को इस ट्रेन में जगह नहीं मिल सकी. मजदूर यात्रियों का कहना था कि दस दिनों तक लगातार रेल प्रशासन सहरसा से अंबाला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएं, तभी भीड़ कम हो सकेगी.
मजदूर यात्रियों का कहना था कि अंबाला जाना तो दूर अगर एक-दो दिनों के अंदर उन्हें ट्रेन में में जगह नहीं मिली तो खाने के भी लाले पड़ जाएंगे. अब वापस घर भी नहीं जा सकते. धान रोपने का समय पंजाब में शुरू है. अगर समय पर नहीं गए तो परिवार का पेट कौन भरेगा. रेल प्रशासन का यही रवैया रहा तो भूखे ही प्लेटफार्म पर मरना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement