सहरसा : सदर थाना सहित जिले में आये दिन हो रही बाइक चोरी व लूट मामले में सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर सात अपराधी को चार लोड कट्टा, तीन गोली, एक खोखा, पांच बाइक व सात मोबाइल के साथ बलुआहा रोड बांसबाड़ी से गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
अंतरजिला बाइक लूटेरा गिरोह का भंडाफोड़ हथियार व लूट की बाइक के साथ सात गिरफ्तार
सहरसा : सदर थाना सहित जिले में आये दिन हो रही बाइक चोरी व लूट मामले में सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर सात अपराधी को चार लोड कट्टा, तीन गोली, […]
गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी राकेश कुमार ने कहा कि एसडीपीओ के नेतृत्व में ओपी प्रभारी अजीत कुमार, सअनि रंजन कुमार व सशस्त्र बल के सहयोग से बलुआहा रोड बांसबाड़ी से सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर निवासी अंशु कुमार, वार्ड नंबर 25 बटराहा निवासी आशीष कुमार, कहरा निवासी कृष्ण कुमार व सुबोध कुमार, सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के परमीनिया निवासी विनीत कुमार, खगड़िया जिला के सिरनिया गोगरी जमालपुर निवासी मानष कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि बरामद बाइक में सोनवर्षा कचहरी में बीते तीन जून को दर्ज एक बाइक लूट मामले में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया गया है. एसपी ने कहा कि ये लोग बाइक चोरी व लूट करने के बाद उसके पार्टस खोल कर बेच देता हैं.
इनलोगों से पूछताछ में कई जानकारी सामने आयी है. जिस पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी सहरसा के अलावे आसपास के जिलों में भी चोरी व लूट की घटना को अंजाम देता था. इसकी जानकारी ली जा रही है. प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
अंशु पर दर्ज हैं कई मामले
एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये अंशु शर्मा, कृष्ण कुमार व विनीत कुमार पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार भारतीय नगर निवासी अंशु कुमार उर्फ अभिषेक कुमार जो मूल रूप से सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के परमीनिया का रहने वाला है. अंशु पर सोनवर्षा कचहरी में धारा 363, 366(ए), 34 भादवि के तहत वर्ष 2015 में कांड संख्या 459, वर्ष 2018 में धारा 394 भादवि के तहत कांड संख्या 27, वर्ष 2019 में धारा 341, 384, 307, 504, 506, 379, 34 भादवि के तहत कांड संख्या 348, वर्ष 2019 में धारा 341, 323, 327, 386, 504, 506, 379, 34 भादवि के तहत कांड संख्या 356, सदर थाना में धारा 392 के तहत वर्ष 2017 में कांड संख्या 1235, वर्ष 2017 में धारा 147, 148, 149, 341, 307, 379, 34 भादवि के तहत कांड संख्या 839, वर्ष 2017 में धारा 392 के तहत कांड संख्या 921, वर्ष 2018 में धारा 399, 402, 414, 25(1-बी) ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 44, वर्ष 2019 में धारा 307, 384, 386, 504, 506, 34 भादवि के तहत कांड संख्या 500, बख्तियारपुर थाना में वर्ष 2019 में धारा 379, 356, 34 भादवि के तहत कांड संख्या 196 दर्ज है.
डकैती की बना रहा था योजना
जानकारी के अनुसार सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के बलुआहा रोड बांसबाड़ी में सभी अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बांसबाड़ी में कुछ अपराधी जमा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की तो विनीत कुमार, कृष्ण कुमार, आशीष कुमार, मानस कुमार, सुबोध कुमार, अजीत कुमार को पकड़ा गया.
इसके बाद तलाशी लेने के दौरान विनीत कुमार, आशीष कुमार, मानस कुमार के कमर से लोड कट्टा, कृष्ण कुमार के पास से एक कारतूस व खोखा, सुबोध कुमार के पास से एक कारतूस बरामद हुआ. वहीं दो बाइक अपाची व पल्सर बरामद किया गया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि दोनों बाइक चोरी की है. बीते दिन भरौली सड़क पर लूटी गयी ग्लैमर बाइक से दिवारी नहर के समीप अंशु शर्मा उनलोगों का इंतजार कर रहा है.
बाइक लूट की घटना को अंशु शर्मा के साथ रेलवे कॉलोनी निवासी रमण यादव व दिवारी निवासी मनीष यादव ने अंजाम दिया था. वहीं लूट में प्रयुक्त बाइक दिवारी में एक घर में है. इसके बाद दीवारी नहर के समीप से अंशु शर्मा को ग्लैमर बाइक व लोड कट्टा के साथ पकड़ा गया. वहीं दिवारी स्थित मनीष यादव के भूसखार से लूट में प्रयुक्त बाइक एवं एक अपाची बाइक को बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement