15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधवार की सुबह उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम

आरा/कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के धनडीहा हनुमान मंदिर से उचक्कों ने हनुमान जी की प्रतिमा से चांदी का मुकुट चुराकर भाग गये. मामला बुधवार अहले सुबह छह बजे का है. मंदिर के पुजारी साधु राय ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की सुबह पांच बजे मंदिर पहुंच सफाई कर पूजा की तैयारी कर […]

आरा/कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के धनडीहा हनुमान मंदिर से उचक्कों ने हनुमान जी की प्रतिमा से चांदी का मुकुट चुराकर भाग गये. मामला बुधवार अहले सुबह छह बजे का है. मंदिर के पुजारी साधु राय ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की सुबह पांच बजे मंदिर पहुंच सफाई कर पूजा की तैयारी कर रहा था.

इस बीच हनुमान जी की प्रतिमा जो लोहे के ग्रिल में बंद रहती थी, उसे खोल कर फूल लाने के लिए मंदिर के पीछे गये थे. दस मिनट बाद जब वह मंदिर में पहुंचे और पूजा करने लगे तो देखा कि हनुमान जी की प्रतिमा से चांदी का मुकुट गायब था. जबकि जब वह पांच बजे आये थे तो मुकुट था.
इसकी सूचना जैसे ही लोगों को मिली वे मंदिर पहुंचने लगे और पुजारी से पूछताछ करने लगे. मालूम हो कि पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में ग्रामीणों ने सहयोग राशि देकर हनुमान जी के लिए चांदी का मुकुट बनवाया था, जिसका मूल्य दस हजार रुपये बताया जा रहा है.
हालांकि इस मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज की सूचना नहीं है. जिले में कई घटनाएं इससे पहले भी हो चुकी हैं. बीते वर्ष नगर थाना क्षेत्र के बिचली रोड में अष्टधातु की एक मूर्ति चोरों ने चुरा कर बिचली रोड में फेंक दी थी. बाद में पुलिस ने बरामद कर जांच शुरू की थी. इसके पहले महादेवा रोड स्थित एक मंदिर में दान पेटी चुरा कर चोर भाग गये थे. वहीं देहाती क्षेत्रों में भी चरपोखरी थाना क्षेत्र के बराढ़ गांव में रामजनकी मंदिर से चोर अष्टधातु की मूर्ति चुराकर भाग गये थे.
जिले में लगभग आधा दर्जन मामले प्रतिवेदित हुए हैं लेकिन आज तक पुलिस खोजने में नाकाम रही. जिले में सबसे बड़ी घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव के मठ में हुई थी, जिसमें चोरों ने मंदिर में स्थित मूर्ति को ही चुरा कर भाग गये थे. बाद में पुलिस काफी मशक्कत के बाद मूर्ति को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद की थी. हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा पांच-छह साल पहले मूर्ति चोर गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें