‘नहीं हुई तैयारी, नौ मार्च से कैसे होगा कोसी महोत्सव’ शीर्षक से छपी खबर ने असर दिखाया. डीएम ने महोत्सव की समिति एवं उपसमिति से तैयारी संबंधी जवाब तलब किया और दो दिवसीय महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया.
Advertisement
चंदन दास की गजलों से सजेगी सुरों की महफिल
‘नहीं हुई तैयारी, नौ मार्च से कैसे होगा कोसी महोत्सव’ शीर्षक से छपी खबर ने असर दिखाया. डीएम ने महोत्सव की समिति एवं उपसमिति से तैयारी संबंधी जवाब तलब किया और दो दिवसीय महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया. डीएम ने समिति सदस्यों से तत्काल कलाकारों का नाम […]
डीएम ने समिति सदस्यों से तत्काल कलाकारों का नाम फाइनल करने को कहा और कहा कि जितनी जल्दी हो सके महोत्सव का प्रचार-प्रसार शुरू करने का निर्देश दिया. हालांकि दो दिन ही शेष रह जाने के बाद अब तक महोत्सव के उद्घाटनकर्ता और मुख्य अतिथियों का नाम सामने नहीं लाया जा सका है.
स्थानीय कलाकारों पर निर्भर रह गया महोत्सव: मालूम हो कि राज्य सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से नौ एवं 10 मार्च को स्टेडियम में दो दिवसीय कोसी महोत्सव का आयोजन निर्धारित है.
तीन दिन शेष रहने के बावजूद महोत्सव के कार्य की शुरूआत होती नहीं दिख रही थी और न ही कहीं इसका प्रचार-प्रसार ही दिख रहा था. डीएम के संज्ञान में लेने के बाद समिति ने आनन-फानन में कुछ कलाकारों को फाइनल किया.
हालांकि अधिकतर कार्यक्रम सहरसा के ही कलाकारों द्वारा कराया जा रहा है. पहले दिन नौ मार्च को संध्या में स्थानीय स्वरांजलि के कलाकारों की प्रस्तुति के बीच महोत्सव का उद्घाटन होगा. जिसके बाद बनारस के कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्र का फ्यूजन कार्यक्रम एवं लावण्या का कत्थक नृत्य होगा.
प्रथम दिन के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंजना झा का गायन रहेगा. दूसरे व अंतिम दिन दस मार्च को नालंदा संगीत कला विकास संस्थान के रंजीत कुमार का कार्यक्रम होगा. उसी रात प्रसिद्ध गजल गायक चंदन दास की गजलों से महोत्सव की महफिल सजेगी. दस मार्च को दिन में स्टेडियम के बाहरी परिसर में बालकों की कुश्ती व बालिकाओं का कबड्डी मैच आयोजित किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement