Advertisement
तीसरे दिन भी जारी रहा ओवरब्रिज को लेकर अनशन
सहरसा : रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर स्टेडियम परिसर में जारी अनशन तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. युवा नेता सोहन झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तकरीबन बीस वर्षों से वादों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. आगामी लोकसभा चुनाव को सामने देख फिर से […]
सहरसा : रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर स्टेडियम परिसर में जारी अनशन तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. युवा नेता सोहन झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तकरीबन बीस वर्षों से वादों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. आगामी लोकसभा चुनाव को सामने देख फिर से वादे का दौर शुरू होने वाला है.
कई बार बड़े-बड़े सूरमाओं के हाथों शिलान्यास हुआ लेकिन एक बार फिर शिलान्यास कर ओवरब्रिज निर्माण के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास जारी है. जब तक ठोस परिणाम नहीं मिलता अनशन अनवरत जारी रहेगा, अनशनकारी पीछे हटने वाले नहीं हैं. इसके लिए अपनी प्राणों की आहुति ही क्यों नहीं देना पड़े.
अनशनकारियों ने कहा कि कोसी कमिश्नरी का सहरसा जिला मुख्यालय काफी पिछड़ा इलाका है. शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम है. हर रोज बंगाली बाजार रेलवे ढाला गिरने पर तकरीबन कई बार सड़क पर जाम लगता रहता है, जिसमें घंटो शहर की जनता के साथ इमरजेंसी वाहन, एम्बुलेंस तक फंसा रहता है. इस मुसीबत से शहर वालों को निजाद दिलानें के लिए सामाजिक संगठन संघर्ष कर रहा है, ताकि ओवरब्रिज का जल्द निर्माण हो.
इसके लिए ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर कोसी युवा संगठन के बैनर तले आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है. अनशन के तीसरे दिन सोहन झा के नेतृत्व में दिलखुश पासवान, नवीन कुमार मिश्रा, रितेश कुमार राय, नंदन आमरण अनशन पर डटे हुए है. अनशन को आमजनों का समर्थन मिलने लगा है. अध्यक्ष ने कहा कि अनशन के दूसरे दिन एक अनशनकारी रितेश कुमार राय का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई सुधि नहीं ली गयी.
अनशन स्थल पर न ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था है. अनशन को तीसरे दिन जविपा, आजाद युवा विचार मंच, मिथला स्टूडेंट्स यूनियन का समर्थन सहित विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ.
अनशन स्थल पर जविपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल, जिलाध्यक्ष गोसाई मंडल, आजाद युवा विचार मंच के संरक्षक शैलेश झा, रौशन झा, एमएसयू प्रभारी कौशल क्रांतिकारी, राजेश रमन, भगवान जी, दीपक झा, प्रदीप, गुड्डू मिश्रा, रमन झा, अंशु मिश्रा, बमबम झा, मुन्ना यादव, अमित कन्हैया, गौतम निषाद, रमेश दास, बिट्टू राय, सुनील, नारायण, आशीष, प्रदीप, मुकेश झा, रोशन झा, पुनीत आनंद सहित अन्य युवा ने पहुंच अपना समर्थन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement