31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सहरसा में छात्रा से छेड़खानी का VIDEO वायरल, एक मनचला गिरफ्तार

सहरसा: बिहार के सहरसा में मनचलों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब दिनदहाड़े लड़की को छेड़ने से बाज नहीं आरहेहै. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साइकिल के कैरियर पर किताब रखकर पढ़ने या पढ़कर वापस अपने घर लौट रही एक छात्रा दिख […]

सहरसा: बिहार के सहरसा में मनचलों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब दिनदहाड़े लड़की को छेड़ने से बाज नहीं आरहेहै. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साइकिल के कैरियर पर किताब रखकर पढ़ने या पढ़कर वापस अपने घर लौट रही एक छात्रा दिख रही है. शहर की इस स्कूली छात्रा के साथ दिनदहाड़े मनचले युवकों द्वारा छेड़खानी किया जा रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि साइकिल सवार छात्रा के साथ करीब आधा दर्जन मनचले लड़की बदतमीजी कर रहे हैं. वे लड़की को घेरकर उसके साथ बीच रास्ते पर सरेआम छेड़खानी कर रहे हैं. वीडियो सहरसा की है या नहीं यह साफ नहीं है, लेकिन सभी लड़के जिस भाषा में एक दूसरे से बात कर रहे हैं वह इसी इलाके की लग रही है. वीडियो में कुछ मनचले युवक लड़की का दुपट्टा तक खींच लेते हैं और जब वह भागने का प्रयास करती है तो उसे खदेड़कर जमीन पर पटक देते है. लड़कों पर लड़की के रोने और गिड़गिड़ाने का भी कोई असर नहीं होता है.

वीडियो में एक लड़का नजर आ रहा है जो लड़की को बचाने की कोशिश कर रहा है और उसके द्वारा प्लीज सर छोड़ दीजिए बोलने की आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में जिस जगह की यह घटना दिख रही वहां आसपास से रेलवे लाइन गुजर रही है. यह वीडियो मौके पर मौजूद युवकों द्वारा ही बनायीगयी है. जो मानवता को तार-तार करने के साथ-साथ पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है.

फिलहाल इसमामलेमें एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.वहीं, सदर एसडीपीओ ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें