लगातार हो रही चोरी आम व खास हैं परेशान
Advertisement
चोरों ने 24 घंटे में तीन बाइकें चुरायी, एक दुकान में भी चोरी
लगातार हो रही चोरी आम व खास हैं परेशान सहरसा : पुलिस का चोर व झपटमार गिरोह के सदस्यों पर लगातार कार्रवाई किये जाने के बाद भी इन गिरोह के सदस्यों पर कोई असर नहीं हो रहा है. 24 घंटे में शहर के विभिन्न जगहों से तीन बाइक व एक दुकान में चोरी की घटना […]
सहरसा : पुलिस का चोर व झपटमार गिरोह के सदस्यों पर लगातार कार्रवाई किये जाने के बाद भी इन गिरोह के सदस्यों पर कोई असर नहीं हो रहा है. 24 घंटे में शहर के विभिन्न जगहों से तीन बाइक व एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम नया बाजार स्थित डॉ माया पांडेय की क्लिनिक के सामने से सिमरी बख्तियारपुर केनरा बैंक शाखा के प्रबंधक नया बाजार निवासी अनुज कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गयी. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. सोमवार की ही देर रात गंगजला चौक स्थित अमृतांजलि बुक्स वर्ल्ड का शटर तोड़ चोरों ने गल्ला में रखी 15 हजार नकदी उड़ा लिया. मामले की जानकारी दुकानदार रंजन कुमार सिंह को मंगलवार की सुबह हुई. जिसके बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की. वहीं मंगलवार को व्यवहार न्यायालय के समीप से आलमनगर थाना मधेपुरा में पदस्थापित जवान मिथिलेश कुमार यादव की बिना नंबर की ग्लैमर बाइक चोरी हो गयी.
उन्होंने बताया कि वह अपने पुत्र पपलेश कुमार के साथ केस की जानकारी लेने अपने अधिवक्ता के पास अंदर गये थे. कुछ देर बाद वापस आने पर पाया कि बाइक गायब है. तीसरी घटना बैंक ऑफ बरौदा पूरब बाजार के समीप की है. चोरों ने अजीत कुमार की स्प्लेंडर बाइक की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी सदर थाना को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement