सहरसा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में व्हाट्सएप्प पर प्रश्न पत्र वायरल करने के आरोप में बुद्वा पब्लिक स्कूल केंद्र के समीप से केंद्राधीक्षक सह श्री दुर्गा उच्च विद्यालय सिहौल के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने सौरबाजार थाना क्षेत्र के मधुरा निवासी मो अशफाक को मोबाइल के साथ शुक्रवार को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया.
केंद्राधीक्षक ने कहा कि उन्होंने देखा कि पुलिया के समीप आठ दस लड़का चिट पूर्जा बना रहा है. संदेह होने पर जब वहां गये तो पाया कि एक लड़का मोबाइल से परीक्षा संबंधी सामग्री अगल-बगल के बच्चों को पहुंचा रहा है. उसे पकड़ने पर अन्य सभी भाग गये. पकड़ाये युवक मो अशफाक व उसका मोबाइल को थाना के सुपुर्द किया. उसे जेल भेज दिया गया. उससे मिली जानकारी के आधार पर शिक्षक सौरबाजार के शिक्षक भूपेंद्र साह को पकड़ा गया.